संबंधित खबरें
खुल गया धनश्री वर्मा के 'मिस्ट्री मैन' का राज, चहल से तलाक की खबरों के बीच भयंकर वायरल हो रहा है फोटो
धनश्री-चहल तलाक विवाद के बीच एक और भारतीय क्रिकेटर के रिश्ते को लगी नजर, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करके डिलीट किए एक दूसरे के फोटो
दिनेश कार्तिक जैसा हो जाएगा चहल का हाल! जिगरी दोस्त ही लेकर ले उड़ा था क्रिकेटर की पत्नी
फॉर्मूला 1 और बेल्जियम ग्रां प्री के बीच हुआ ऐतिहासिक विस्तार, 2026 से 2031 तक जारी रहेगा स्पा रेस
अनुष्का से पहले इन 5 हसीनाओं पर किंग कोहली हारे थे दिल, एक तो बन चुकी हैं बहुत बड़ा नाम
Ind vs pak का मैच रद्द, पाकिस्तान में मातम! इस वजह से पड़ोसी मुल्क को होना पड़ा टूर्नामेंट से बाहर
India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में पहली ही गेंद पर जो हुआ, उसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल टूटो गए। भारत की पहली पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इससे पहले कि वह मिशेल स्टार्क की स्विंग होती गेंद को समझ पाते, उनके पवेलियन लौटने का इंतजाम हो गया। यशस्वी जायसवाल को मिशेल स्टार्क ने LBW आउट कर दिया। इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच में हुई अपनी बेजजती का बदल ले लिया और एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत को पहला झटका लगा।
First ball, first wicket! Yashasvi Jaiswal departs for a golden duck 🦆. What a dramatic start to the match! #INDvsAUS pic.twitter.com/KxdTbUd9PD
— Vipul Goyal (@GipulVoyal) December 6, 2024
पहली गेंद पर आउट होने के कारण यशस्वी जायसवाल एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में अपना खाता नहीं खोल पाए। इससे पहले पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दोनों मैचों की पहली पारी में उनके जीरो पर आउट होने की वजह एक ही थी- मिशेल स्टार्क। मिशेल स्टार्क वही गेंदबाज हैं, जिन्हें यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान धीमा बताया था, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा था। जायसवाल ने स्लेजिंग करते हुए कहा था कि गेंद धीमी आ रही है। स्टार्क ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने जायसवाल की बात नहीं सुनी थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी गेंद से इसका अच्छा जवाब दिया है।
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल उसी गेंदबाज का शिकार बने, जिसे उन्होंने धीमा बताया था। वैसे, पहली ही गेंद पर जायसवाल का विकेट गिरने से एडिलेड में 4 साल पहले की खौफ की पुरानी तस्वीर भी उभर आई। 4 साल पहले दिसंबर 2020 में एडिलेड में खेले गए अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी के बाद यशस्वी जायसवाल के नाम अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए टेस्ट मैच की पहली 3 पारियों के बाद 161 रन हैं। इनमें से 2 पारियां ऐसी हैं, जिनमें वह खाता भी नहीं खोल पाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.