होम / उत्तर प्रदेश / लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का शव हुआ बरामद! संदिग्ध मौत से मची सनसनी

लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का शव हुआ बरामद! संदिग्ध मौत से मची सनसनी

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 6, 2024, 11:53 am IST
ADVERTISEMENT
लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात दरोगा का शव हुआ बरामद! संदिग्ध मौत से मची सनसनी

Kolkata Tollygunge murder Case

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात 36 वर्षीय दरोगा ध्यान सिंह यादव का शव गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के बक्कास रेलवे ट्रैक पर मिला। जानकारी के मुताबिक, उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Prahlad Singh Patel: मंदिरों और मुक्तिधामों को अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

जानें पूरी घटना

बता दें, ध्यान सिंह यादव का हाल ही में जालौन जिले में ट्रांसफर हुआ था और उन्हें जल्द ही वहां के लिए रवाना होना था। इस दुखद घटना के वक्त उनकी पत्नी, जो पुलिस हेडक्वार्टर में सिपाही के पद पर तैनात हैं, उस समय लखनऊ में ही थीं। ऐसे में, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। जांच के दौरान पता चला कि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत होने के कारण एक भी सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है। ध्यान सिंह यादव की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना को लेकर हादसे और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। डीसीपी का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत पत्र नहीं दी गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को खंगाला जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह हादसा था या आत्महत्या। वहीं, परिजन और सहकर्मी ध्यान सिंह यादव की अचानक हुई मौत से स्तब्ध हैं। देखा जाए तो इस घटना ने पुलिस महकमे में शोक और सवालों का माहौल पैदा कर दिया है। इस बीच, पुलिस हर संभावित पहलू पर काम कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

तलाक की खबरों पर Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai ने लगाया विराम, साथ में ऐसे आए नजर, तस्वीर देख फैंस का पिघला दिल

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsLucknow newsPolice HeadquartersPoliceman diedtoday india newsUP NewsUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT