संबंधित खबरें
एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख, ईमेल के जरिए मिला संदेश
मेरठ में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की हत्या, बेड के बक्से में मिले बच्चों के शव; मचा हड़कंप
‘वक्फ संपत्तियों को सुरक्षा देना…,’ CM योगी के बयान पर मौलाना मदनी ने किया पलटवार
'घर में जुतियाए जाते हैं…',कुमार विश्वास के तंज पर बाबा रामदेव ने लंका लगा दी
सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी धारण करेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे भव्य अभिषेक
तकनीक बनी हथियार, संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे 2,750 एआई सीसीटीवी
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: यूपी के राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी विपुल प्रसाद के रूप में हुई है, जो प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में पढ़ाई कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कैम्पस में मोहम्मद फैजल नामक छात्र का जन्मदिन था, जिसमें उसने करीब 15 दोस्तों को आमंत्रित किया था। ऐसे में, पार्टी के दौरान शराब का सेवन हुआ। इसी बीच विपुल की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे तुरंत कैंपस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच जारी है। घटना की सूचना पर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दोस्तों ने अपने बयान में पार्टी में मौजूद छात्रों ने बताया कि विपुल शराब पीने के बाद सो गया था। कुछ देर बाद वह उठा और कुछ कदम चलने के बाद गिर गया। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद, बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ, यह घटना इंस्टीट्यूट परिसर में सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े करती है।
Farmer Protest: किसानों ने किया दिल्ली कूच! चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.