संबंधित खबरें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए ये देश लाई अनूठी योजना, हफ्ते में इतने दिन की मिलेगी छुट्टी, इश दिन से लागू होगा नियम
मरियम नवाज ने UAE राष्ट्रपति के हाथों को कुछ ऐसे थामा…पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, जनता ने याद दिलाया 'गैर मरहमों' वाला कांड
फटीचर पाकिस्तान ने जनता पर फोड़ा नया बम, इज्जत बचाने के लिए बन गया 'भस्मासुर', आम आदमी को तबाह कर देगा ये नया फरमान
सामने आई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट, भारत से आगे निकले ये देश, गर्त में गई पाकिस्तान की रेटिंग
चरम पर पहुंचा Trump का लालच, कनाडा छोड़िए अब इस खूबसूरत जगह की छीनी जाएगी पहचान? NATO में मचा हडकंप
मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम
India News (इंडिया न्यूज), Masood Azhar Public Speech: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। दरअसल, यह बात ऐसी रिपोर्ट्स के बाद कही गई है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकी ने हाल ही में बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो इससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में पाकिस्तान का दोहरापन उजागर हो गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उसके (अजहर) खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस बात से इनकार किया गया है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो इससे पाकिस्तान का दोहरापन उजागर होता है। मसूद अजहर भारत पर सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।बता दें कि, मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और भारत ने सितंबर 2019 में उसे आतंकवादी घोषित किया था। यूएन के सुरक्षा परिषद के अनुसार, जैश ओसामा बिन लादेन के अल-कायदा और तालिबान के साथ आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण, योजना बनाने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में शामिल था।
गौरतलब है कि, भारत में हुए कई हमलों का जिम्मेदार जैश प्रमुख अजहर है। इन हमलों में 2001 के संसद हमले, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले, 2001 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर पर हुए हमले शामिल है। जिसमें 38 लोग मारे गए थे। साल 2016 में पठानकोट में एक और हमला, श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू में बीएसएफ शिविरों पर विभिन्न आतंकी हमलों के अलावा अन्य हमले भी शामिल हैं। दरअसल, भारत ने उसे 1994 में गिरफ्तार किया था, लेकिन 1999 में कुख्यात आईसी-814 अपहरण के दौरान बंधकों के बदले उसे रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। मसूद अजहर ने अपनी रिहाई के बाद जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.