संबंधित खबरें
एक मंच पर दिखेगा अखंड भारत! IMD करने वाला है वो, जो आज तक कोई नहीं कर पाया, पाकिस्तान पर टिकी हैं सबकी निगाहें
Petrol Diesel Price Today: देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव में हुआ मामूली बदलाव, यहां पर जानिए प्राइस
देश में बरसा कोहरे का कहर, ठंड से कांप रही है लोगों की हड्डीयां, शीतलहर ने किया बे हाल, कैसा है आपके शहर का हाल!
इस देश में अपने अंडरवियर से कार साफ किया तो मिलेगी ऐसी सजा, जान कांप जाएगी रूह
Same-Sex Marriage: भारत में नहीं कर पाएंगे समलैंगिक विवाह, सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला
2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े
India News (इंडिया न्यूज), Cash Found In Rajya Sabha : कल राज्यसभा में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सीट नंबर 222 से 500 के नोटों की गड्डियां मिली। इस खबर ने सरकार और विपक्ष दोनों ही जगह खलबली मचा दी। कांग्रेस में इस नोटकांड को लेकर टेंशन देखने को मिल रही है और इसके पीछे की वजह ये है कि जिस 222 नंबर सीट से नोटों की गड्डियां मिली हैं, वो सीट कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हैं। बहराल कांग्रेस और सिंघवी ने नोटों की गड्डी मामले को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया है। इस नोटकांड के वजह बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी की तरफ से कांग्रेस और सिंघवी पर कल से ही आरोप लगा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पैसों को लेकर ये कोई पहला विवाद नहीं है जिसमें अभिषेक मनु सिंघवी का नाम आया हो, इससे पहले करोड़ों रुपए टैक्स चुकाने को लेकर भी अभिषेक मनु सिंघवी का नाम काफी चर्चा में रहा था।
Treasuring the ‘price’ of ‘success’!
Abhishek Manu Singhvi aise bane crorepati!🤫 pic.twitter.com/gNbtc4zOUc
— BJP (@BJP4India) August 22, 2024
बीजेपी राज्यसभा में नोटकांड मामले को हाथ से जाने नहीं देना चाहती, तभी इसको लेकर बीजेपी की तरफ से अभिषेक मनु पर एक ग्राफिक्स सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया था और विस्तार में KBC बनने के बारे में जानकारी दी गई, जिसपर उन्होंने सरकार पर पलटवार किया है। बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक मनु को लेकर ग्राफिक्स पोस्ट किया है। ग्राफिक्स में 2006 से 2024 तक की इनकम के बारे में तुलना करते हुए बताया गया। पोस्ट में 2006 में 77.64 करोड़ और 2024 में बढ़कर ये 1921 करोड़ रुपए बनने की बात कही। साथ ही आखिरी बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए ग्राफिक्स में लिखा हुआ था कि क्या आप हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे?
बीजेपी की तरफ से पोस्ट किए गए ग्राफिक्स को लेकर सिंघवी ने पलटवार किया है। सिंघवी ने कहा है कि, मैंने 714 करोड़ रुपए इनकम टैक्स दिया. क्या आपके पास इतने बड़े भुगतान करने की हिम्मत है? बीजेपी को 10 सालों में व्यक्तिगत तौर पर इतनी राशि को टैक्स के रूप में चुकाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर खुशी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से कांग्रेस के सांसद हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.