होम / उत्तर प्रदेश / नोएडा के सेक्टर 76 में खरीदारों ने किया जमकर हंगामा! रजिस्ट्रेशन न होने पर हुआ बवाल

नोएडा के सेक्टर 76 में खरीदारों ने किया जमकर हंगामा! रजिस्ट्रेशन न होने पर हुआ बवाल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 7, 2024, 12:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नोएडा के सेक्टर 76 में खरीदारों ने किया जमकर हंगामा! रजिस्ट्रेशन न होने पर हुआ बवाल

Noida News

India News (इंडिया न्यूज), Noida News: नोएडा के सेक्टर 76 स्थित स्काई टेक सोसाइटी के बाहर सैकड़ों खरीदारों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, सभी खरीदारों ने बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूछने पर उन्होंने ये आरोप लगाया कि पैसे चुकाने के बावजूद सोसायटी में रहने वाले फ्लैट मालिकों की रजिस्ट्री अब तक नहीं की गई है।

‘Pushpa 2’ देखने पहुंची महिला गंवा बैठी अपनी जान, फैन के लिए दुखी Allu Arjun ने किया इतनी बड़ी रकम के मुआवजे का ऐलान

रजिस्ट्री न होने से हुआ बड़ा बवाल

खरीदारों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और बिल्डर से बात की गई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। साथ ही, उन्होंने रजिस्ट्री की मांग को लेकर डीएम ऑफिस और नोएडा प्राधिकरण तक कार रैली निकालने का ऐलान किया था। इसके अलावा, पुलिस ने भी रोका प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने की तैयारी के बीच, पुलिस ने खरीदारों को रोक दिया। ऐसे में, नाराज खरीदारों ने सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

मांगो पर डेट रहे खरीदार

प्रदर्शन कर रहे खरीदारों का कहना है कि फ्लैट की रजिस्ट्री में हो रही देरी के कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। ऐसे में, प्रशासन की ओर से खरीदारों को ये आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। हालांकि, बायर्स का कहना है कि जब तक रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

Sambhal News: अवैध ईंट भट्टों पर चलाया प्रशासन ने बुलडोजर! चार भट्टे हुए धराशायी

 

Tags:

Buyers create ruckusIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsSector 76 Noidatoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT