होम / विदेश / सीरिया में असद सरकार की उल्टी गिनती शुरू! विद्रोही बलों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जे का बनाया खतरनाक प्लान, कुर्दिश लड़ाकों ने भी भरी हुंकार

सीरिया में असद सरकार की उल्टी गिनती शुरू! विद्रोही बलों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जे का बनाया खतरनाक प्लान, कुर्दिश लड़ाकों ने भी भरी हुंकार

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 7, 2024, 1:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सीरिया में असद सरकार की उल्टी गिनती शुरू! विद्रोही बलों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जे का बनाया खतरनाक प्लान, कुर्दिश लड़ाकों ने भी भरी हुंकार

Syria Civil War : सीरिया गृह युद्ध

India News (इंडिया न्यूज), Syria Crisis News : हमास-इजरायल जंग के बाद अब मिडिल ईस्ट में जंग का एक और मोर्चा लगभग खुल गया है। हम यहां पर सीरिया की बात कर रहे हैं। काफी समय तक शांत रहने वाले सीरिया में एक बार फिर खून बह रहा है। यहां पर विद्रोहियों ने सीरियाई शहरों पर धावा बोल दिया है औक कब्जा करना शुरू कर दिया है। सीरिया के दक्षिण-पश्चिम स्थित शहर दारा पर भी विद्रोही बलों का कब्जा हो गया है। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ अपने अभियान में संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है। विद्रोही बलों की इस जीत के बाद से असद सरकार के लिए खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। विद्रोही राजधानी दमिश्क के और करीब पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्रोही बल राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना से दो तरफ से लड़ रहे हैं। विद्रोही बल दमिश्क को घेरने की कोशिश में हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 में सीरियाई विद्रोह की शुरुआत दारा शहर से ही हुई थी। इस बार भी विद्रोह की शुरुआत यहीं से हुई है। तुर्की समर्थित विद्रोही सेना के लड़ाके लगातार असद की सेना को पानी पिला रहे हैं।

विद्रोही बल ने अलेप्पो पर किया कब्जा

सीरिया-जॉर्डन सीमा पार करने वाले एक क्रॉसिंग पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। नसीब बॉर्डर क्रॉसिंग प्रमुख M5 राजमार्ग का सबसे दक्षिणी बिंदु है। यह राजमार्ग उत्तरी शहर अलेप्पो से शुरू होकर राजधानी से होकर गुजरता है। अलेप्पो पर कब्जा करने के बाद उत्तर के विद्रोही दक्षिण की ओर बढ़े हैं। गुरुवार को उन्होंने हामा शहर पर कब्जा कर लिया। सोशल मीडिया पर विद्रोहियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक राजमार्ग पर बड़ी संख्या में कार दिखाई दी। इन कारों में होम्स शहर से भाग रहे लोग सवार थे।

पाकिस्तान की इतनी हिम्मत? खुला घूम रहा सैकड़ों मासूम निगलने वाला ‘हैवान’, भारत के जख्मों पर ऐसे छिड़की मिर्च

कुर्दिश और विद्रोही बल आमने-सामने

राजधानी मिश्क के उत्तर और दक्षिण में सरकार विरोधी हमले तेज हो रहे हैं। विद्रोहियों ने अपने हमले का घोषित लक्ष्य असद शासन को बताया है। वहीं दूसरी तरफ कुर्दिश नेतृत्व वाले लड़ाकों का कहना है कि वे सीरिया के पूर्वी हिस्सों में चले गए हैं। उनको डर है कि कि हिंसा उनके इलाके में भी फैल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि कुर्दिश बलों ने देश के उत्तर-पूर्व पर कब्जा कर रखा है। एक दशक के गृहयुद्ध के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद कुर्दिश बलों को ये जीत हासिल हो पाई है।

नहीं समझ रहें हैं Netanyahu,गाजा में मौत बरसा रही है इजरायली सेना, सड़क किनारे बिखरे पड़े शव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Tags:

Bashar al-AssadIndia newsindianewsIs it safe to travel to Syria nowlatest india newsSyria Bashar al-Assad NewsSyria Civil WarSyria CrisisSyria Crisis Newssyria WarSyrian civil warWhat is Syria known forWhat is the problem in Syriaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT