होम / उत्तर प्रदेश / मुजफ्फरपुर में प्लेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग! कई घंटे बाद भी नहीं थमी आग की लपटें

मुजफ्फरपुर में प्लेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग! कई घंटे बाद भी नहीं थमी आग की लपटें

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 7, 2024, 3:20 pm IST
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरपुर में प्लेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग! कई घंटे बाद भी नहीं थमी आग की लपटें

Muzaffarpur Fire Accident

India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा इलाके में स्थित एक प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस भीषण घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। बताया गया है कि, घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

Delhi Crime News: डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का ड्रग्स माफिया पर बड़ा वार

रेजीडेंशियल इलाके में फैली दहशत

बता दें, सिद्दी विनायक प्लेट फैक्ट्री, जो दिघरा एनएच के पास स्थित है, के आसपास रेजिडेंशियल इलाका होने के कारण लोगों में इस घटना के बाद काफी दहशत फैल गई। साथ ह ही, स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। घटना इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। फायर ब्रिगेड और जेसीबी भी मौके पर तैनात थे।

शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई

दमकल विभाग के प्रभारी डीएसपी प्रेमचंद के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, फैक्ट्री संचालक की लापरवाही भी सामने आई है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के लिए न तो अग्निशमन ऑडिट कराया गया था और न ही कोई आवश्यक अनुमति (NOC) ली गई थी। ऐसे में, इस घटना से फैक्ट्री में मौजूद सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें, प्रशासन ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

IND vs AUS: एडिलेड के ‘हेड’ मास्टर ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास, फिर ताजा हुआ फैंस के जख्म

Tags:

fire accidentIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsMazaffarpur NewsPlate factorytoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT