होम / उत्तर प्रदेश / जानें कब तक पूरा हो जाएगा मंदिर का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा

जानें कब तक पूरा हो जाएगा मंदिर का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 7, 2024, 2:50 pm IST
ADVERTISEMENT
जानें कब तक पूरा हो जाएगा मंदिर का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए होगी खास सुविधा

India News (इंडिया न्यूज),Ayodhya Ram Mandir: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं दिए जाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बारे में सूचना दी और दावा किया कि जून 2025 तक का निर्माण पूरा होगा। इसके साथ ही बैठक को लेकर 2 अहम फैसले लिए गए हैं।

अहम फैसला लिया गया है

आपको बता दें कि नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल होने जा रहा है। राम मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। हम मानते हैं कि ऑडिटोरियम को छोड़कर जून 2025 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है।

कैनोपी की निर्माण होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सुग्रीव किला से लेकर परकोटा तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैनोपी बनाया जाएगा। हालांकि ये सुविधा पहले से ही अस्थायी रूप से चली आ रहा है लेकिन हमने फैसला लिया है कि सुग्रीव किले से परकोटा तक श्रद्धालु आते हैं। ये रास्ता आने-जाने का मिलाकर 1 किमी का रास्ता है। उसमें स्थायी रूप से कैनोपी की निर्माण होगा।

अखिलेश यादव ने महा विकास अघाड़ी को दिया धोखा, इस वजह से छोड़ा साथ, मामला जान खौल उठेगा हिंदुओं का खून

Tags:

Ayodhyaayodhya ram mandirBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT