होम / उत्तर प्रदेश / Farmer Protest: नोएडा किसान प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री की नाराजगी! पुलिस कार्रवाई पर उठे कई सवाल

Farmer Protest: नोएडा किसान प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री की नाराजगी! पुलिस कार्रवाई पर उठे कई सवाल

By: Aditya Kumar

• LAST UPDATED : December 7, 2024, 3:53 pm IST
ADVERTISEMENT
Farmer Protest: नोएडा किसान प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री की नाराजगी! पुलिस कार्रवाई पर उठे कई सवाल

Farmer Protest

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बीते एक सप्ताह से जारी किसान आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस कार्रवाई से एक केंद्रीय मंत्री नाराज हैं। आगे, उन्होंने नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को फोन कर किसानों पर हुई कड़ी कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

CM Yogi के ‘सिंघमों’ पर महिला ने ऐसा क्या कह दिया? पति ने ‘काफिर’ बता कर दिया तीन तलाक, संभल हिंसा के बीच परिवार की दर्दनाक कहानी

किसानों पर अपराधियों जैसा बर्ताव

इस दौरान सैकड़ों किसानों ने दिल्ली कूच की घोषणा की थी और महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा होकर दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रयास किया। ऐसे में, पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोकते हुए दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोक दिया। इसके बाद अगले दिन 150 से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद भी किसानों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहा, जिससे नाराज किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में, जयंत चौधरी ने नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को फोन कर किसानों पर की जा रही कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने किसानों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव करने पर सवाल उठाए और पुलिस की इस कार्रवाई को बर्बर बताया।

कमिश्नर का आया जवाब

इसके बाद, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जयंत चौधरी को स्पष्ट किया कि किसानों पर कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही है और यह पूरी प्रक्रिया उनके निर्देशानुसार आगे बढ़ेगी। अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों पर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की जा रही है और कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जा रही है। बता दें कि, किसानों का प्रदर्शन और प्रशासन की सख्ती के बीच यह विवाद और गहरा गया है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सरकार और प्रशासन किसानों की मांगों को लेकर क्या कदम उठाते हैं।

Saira Banu को निमोनिया होने के बाद बढ़ी परेशानी, पिंडली में बनी ये नई बीमारी

Tags:

Farmer ProtestIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsNoida Newstoday india newsUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT