संबंधित खबरें
'तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…'पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो
AI का ऐसा उपयोग जिसने शख्स को कर दिया हक्का-बक्का, सोते समय किया 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह जब खुली आंख तो रह गया भौचक्का
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें
'शादी मैं किया हूं इनसे, डेली आप आते हो…' पुलिस वाले ने घर में मारा छापा, पत्नी को इस हालत में देख फटी रह गई आंखे, वीडियो हो रहा वायरल
चलती हुई ट्रेन में जमकर चले लात-घूंसे, टीटीई और कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का Video आया सामने, मार-मार कर यात्री को किया अधमरा
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
India News (इंडिया न्यूज), Trending News: दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आते हैं। शादी में रहने के बावजूद भी पुरुष या औरत किसी और से संबंध रखतीं है। जिसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स कहा जाता है। भारत के अरमान मलिक के बारे में तो आप सभी तो वाकिफ होंगे। दो शादी करने के बाद भी अरमान मलिक तीसरी शादी करने जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। केन्या स्टिवेंस नामक विदेशी महिला की भी कहानी इसी तरह की है। केन्या का एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें उसने बताया था कि मैंने दो आदमियों से शादी की और हम एक ही घर में साथ रहते हैं। मेरे दोनों पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं।
केन्या के पहले पति का नाम कार्ल है, जिसके साथ वो 26 साल से है। जबकि, दूसरे पति का नाम टाइगर है, जिसके साथ वो पिछले 10 साल से है। केन्या ने तब अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि देखिए हम सब कितने अच्छे से एक साथ रहते हैं, वो भी एक घर के अंदर। केन्या ने आगे कहा था कि मैं और मेरे पहले पति बिजनेसमैन हैं। हमारी कई ऑनलाइन कंपनियां हैं। इसके साथ ही हमने कई किताबें भी साथ में लिखीं। वहीं, मेरे दूसरे पति टाइगर एक निवेशक थे। केन्या ने उस वक्त अपनी खुशहाल जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे दोनों पति मेरे शरीर के दो हिस्से हैं। एक दार्शनिक हैं, तो दूसरे नई चीजों की खोज करने वाले। लेकिन कुछ महीने पहले तक खुद को खुश कहने वाली केन्या शायद भीतर से खुश नहीं थी।
View this post on Instagram
योगी सरकार का ग्रीन स्टेट की ओर बड़ा कदम, जल जीवन मिशन की 33 हज़ार योजनाए सौर ऊर्जा से संचालित
ऐसे में केन्या की जिंदगी में डेविड नाम के तीसरे शख्स की एंट्री हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केन्या अपने दोनों पतियों का हाथ थामे हुए हैं। तभी दरवाजे की घंटी बजती है और वो खुश हो जाती है। केन्या बताती है कि वो यहां है। तब पहला पति कहता है कि मैं बहुत मस्त हूं। दूसरा कहता है कि ठीक है। इसके बाद केन्या सोफे से भागकर घर के दरवाजे की तरफ जाती है। जहां एक शख्स बैग लेकर खड़ा होता है। इसके बाद वो खुशी से उसे गले लगा लेती है।
केन्या पहली बार अपने दोनों पतियों से अपने ब्वॉयफ्रेंड को मिलवाने जा रही थी। केन्या का ब्वॉयफ्रेंड डेविड जब गेट के बाहर होता है तो दोनों पतियों को देखकर लगता है कि वो ज्यादा खुश नहीं है। वहीं गले लगने के बाद केन्या काफी खुश नजर आ रही है. वो डेविड से ये भी कह रही है कि मैं तुम्हें देखकर बहुत खुश हूं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.