होम / ट्रेंडिंग न्यूज / 2 पतियों के रहने के बावजूद भी महिला को नहीं मिल पा रहा था वो सुख, तीसरे ने आकर ऐसा क्या किया? जिससे खुशियों से भर गई सबकी जिंदगी

2 पतियों के रहने के बावजूद भी महिला को नहीं मिल पा रहा था वो सुख, तीसरे ने आकर ऐसा क्या किया? जिससे खुशियों से भर गई सबकी जिंदगी

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 7, 2024, 6:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

2 पतियों के रहने के बावजूद भी महिला को नहीं मिल पा रहा था वो सुख, तीसरे ने आकर ऐसा क्या किया? जिससे खुशियों से भर गई सबकी जिंदगी

Trending News (दो पति के बाद भी पत्नी ने तीसरे बॉयफ्रेंड से जोड़ा नाता)

India News (इंडिया न्यूज), Trending News: दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आते हैं। शादी में रहने के बावजूद भी पुरुष या औरत किसी और से संबंध रखतीं है। जिसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स कहा जाता है। भारत के अरमान मलिक के बारे में तो आप सभी तो वाकिफ होंगे। दो शादी करने के बाद भी अरमान मलिक तीसरी शादी करने जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। केन्या स्टिवेंस नामक विदेशी महिला की भी कहानी इसी तरह की है। केन्या का एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था, जिसमें उसने बताया था कि मैंने दो आदमियों से शादी की और हम एक ही घर में साथ रहते हैं। मेरे दोनों पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं। 

क्या है पूरा मामला?

केन्या के पहले पति का नाम कार्ल है, जिसके साथ वो 26 साल से है। जबकि, दूसरे पति का नाम टाइगर है, जिसके साथ वो पिछले 10 साल से है। केन्या ने तब अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि देखिए हम सब कितने अच्छे से एक साथ रहते हैं, वो भी एक घर के अंदर। केन्या ने आगे कहा था कि मैं और मेरे पहले पति बिजनेसमैन हैं। हमारी कई ऑनलाइन कंपनियां हैं। इसके साथ ही हमने कई किताबें भी साथ में लिखीं। वहीं, मेरे दूसरे पति टाइगर एक निवेशक थे। केन्या ने उस वक्त अपनी खुशहाल जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे दोनों पति मेरे शरीर के दो हिस्से हैं। एक दार्शनिक हैं, तो दूसरे नई चीजों की खोज करने वाले। लेकिन कुछ महीने पहले तक खुद को खुश कहने वाली केन्या शायद भीतर से खुश नहीं थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Scene In Black (@sceneinblack)

योगी सरकार का ग्रीन स्टेट की ओर बड़ा कदम, जल जीवन मिशन की 33 हज़ार योजनाए सौर ऊर्जा से संचालित

जब केन्या ने अपने बॉयफ्रेंड से पतियों को कराया रूबरू

ऐसे में केन्या की जिंदगी में डेविड नाम के तीसरे शख्स की एंट्री हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केन्या अपने दोनों पतियों का हाथ थामे हुए हैं। तभी दरवाजे की घंटी बजती है और वो खुश हो जाती है। केन्या बताती है कि वो यहां है। तब पहला पति कहता है कि मैं बहुत मस्त हूं। दूसरा कहता है कि ठीक है। इसके बाद केन्या सोफे से भागकर घर के दरवाजे की तरफ जाती है। जहां एक शख्स बैग लेकर खड़ा होता है। इसके बाद वो खुशी से उसे गले लगा लेती है।

केन्या पहली बार अपने दोनों पतियों से अपने ब्वॉयफ्रेंड को मिलवाने जा रही थी। केन्या का ब्वॉयफ्रेंड डेविड जब गेट के बाहर होता है तो दोनों पतियों को देखकर लगता है कि वो ज्यादा खुश नहीं है। वहीं गले लगने के बाद केन्या काफी खुश नजर आ रही है. वो डेविड से ये भी कह रही है कि मैं तुम्हें देखकर बहुत खुश हूं।

राहुल गांधी की नागरिकता पर उठने गए सवाल, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Tags:

Extra Marrital AffairsIndia newsindianewsKenya StevensPolygamy Relationssingle wife of two mentrending NewsViral NewsWife of two husbandswoman marries twiceWoman with three man

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT