संबंधित खबरें
पीएम मोदी के 'जिगरी दोस्त' से मिला बड़ा धोखा, दुश्मन ड्रैगन से ट्रंप को हुआ सच्चा प्यार? 11 दिन बाद पलट जाएगी दुनिया की राजनीति
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में Trudeau को लगा तगड़ा झटका, 4 आरोपियों को मिली जमानत, भारत सरकार पर लगा था ये आरोप
जब भारतीय सांसद ने पाकिस्तान के काले कांड को किया उजागर, तो मस्क ने भी दिया साथ, अब क्या करेंगे PM शहबाज?
इस मुस्लिम देश में मिला मरा हुआ एलियन, शरीर की ऐसी बनावट देखकर फटी रह गई लोगों की आखें, एक्सपर्ट भी हैरान
ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही क्यों थर-थर कांप रहा पाकिस्तान? ये पड़ोसी मुल्क भी कच्चा चबाने को तैयार, 2025 में कैसे बचेगा पाक?
जनसंख्या बढ़ाने के लिए ये देश लाई अनूठी योजना, हफ्ते में इतने दिन की मिलेगी छुट्टी, इश दिन से लागू होगा नियम
India News (इंडिया न्यूज), Syrian Civil War: सीरिया में विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद अब वे राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं।सरकारी बलों के पीछे हटने के बाद शनिवार (7 दिसंबर) को विद्रोहियों ने रणनीतिक शहर होम्स पर कब्ज़ा कर लिया। बता दें कि, देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़ा करना राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 साल तक देश के सत्ता का केंद्र रहे बशर असद का ठिकाना अज्ञात है।
बता दें कि होम्स, दमिश्क को भूमध्यसागरीय तट से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण शहर है, जो अब विद्रोहियों के नियंत्रण में है। सेना के केंद्रीय शहर से हटने के बाद हजारों होम्स निवासी सड़कों पर उमड़ पड़े और असद चला गया, होम्स आज़ाद है और सीरिया अमर रहे, बशर अल-असद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जश्न मनाया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोहियों ने जश्न मनाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, जबकि उत्साही युवाओं ने सीरियाई राष्ट्रपति के पोस्टर फाड़ दिए।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सीरियाई सैन्य कमांडरों को हेलीकॉप्टर से होम्स से निकलते देखा गया। जबकि एक बड़ा काफिला ज़मीन के रास्ते वापस चला गया। विद्रोहियों ने दावा किया कि वे शहर के केंद्र में घुस गए हैं, जहां निवासी जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विद्रोहियों ने केंद्रीय जेल पर कब्ज़ा कर लिया है, बंदियों को रिहा कर दिया है, वहीं राज्य सुरक्षा कर्मियों ने दस्तावेज़ों को नष्ट करने के बाद अपने कार्यालय छोड़ दिए हैं।
दरअसल, दमिश्क सहित कई उपनगरों में विरोध प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकारियों ने असद के शासन के प्रतीकों को हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ सैनिक अपनी वर्दी उतारकर प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए। विद्रोही सेना अब राजधानी के 30 किलोमीटर के भीतर है, जिससे सरकार की सत्ता पर पकड़ और भी ख़तरे में पड़ गई है।बता दें कि, विदेशी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि असद की सरकार कुछ ही दिनों में गिर सकती है। एक अमेरिकी अधिकारी ने अनुमान लगाया कि यह समय सीमा पाँच से दस दिन है, जबकि दूसरे ने सुझाव दिया कि असद को एक सप्ताह में सत्ता से बाहर किया जा सकता है। इस बीच सरकारी मीडिया ने बताया कि असद दमिश्क में ही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.