होम / बिहार / पटना में BPSC प्रदर्शन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 260 अज्ञातों पर FIR दर्ज

पटना में BPSC प्रदर्शन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 260 अज्ञातों पर FIR दर्ज

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 8, 2024, 10:51 am IST
ADVERTISEMENT
पटना में BPSC प्रदर्शन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 260 अज्ञातों पर FIR दर्ज

BPSC Examination 2024

India News (इंडिया न्यूज), BPSC Examination 2024: बिहार राजधानी पटना में बीपीएससी परीक्षा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रदर्शन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, सचिवालय थाना पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल एक नामजद और 200 से 260 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बाबा महाकाल का भस्म आरती में आकर्षक श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया दिव्य दर्शन

पुलिस ने उठाया सख्त कदम

ऐसे में, प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। बताया गया है कि, पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को इस मामले में नामजद किया है। इसके साथ ही प्रदर्शन में शामिल अन्य 200 से 260 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें, बीपीएससी परीक्षा में पारदर्शिता की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। सभी छात्र प्रदर्शन में उतारकर परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं और देरी को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। प्रदर्शन के दौरान छात्र सचिवालय इलाके में इकट्ठा हुए। हालात को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और झड़प की नौबत आ गई।

कानूनी कार्रवाई होगी जल्द शुरू

बता दें, सचिवालय थाना पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया। इसी आधार पर एक नामजद और 260 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं और वे परीक्षा प्रक्रिया में सुधार चाहते हैं। ऐसे में, छात्र नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताया है और कहा है कि वे न्याय की मांग जारी रखेंगे।

जौनपुर में अताला देवी मंदिर को तोड़कर बनेगा मस्जिद? अब हाईकोर्ट करेगी फैसला

 

Tags:

Bihar NewsBPSC 70th ExamIndia newsIndia News BRlatest india newsPatnastudent protesttoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT