होम / उत्तर प्रदेश / नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन! सांसद महेश शर्मा भी शामिल

नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन! सांसद महेश शर्मा भी शामिल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 8, 2024, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT
नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन! सांसद महेश शर्मा भी शामिल

Farmer Protest

India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: नोएडा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक, यह प्रदर्शन सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर के पीछे ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना! मकान की छत ढहने से फटी LPG पाइपलाइन; 6 लोग बुरी तरह झुलसे

कई साधु-संत हुए शामिल

बताया गया है कि इस प्रदर्शन में नोएडा के सांसद महेश शर्मा के साथ-साथ मंच पर कई साधु-संत और हिंदू संगठनों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें, इन नेताओं ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इसेक अलावा, सरकार पर कई गंभीर सवाल भी उठा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। सभी उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग सामने रखी है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए

प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसे में, पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। साथ ही, सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग भी की है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़े कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को नजरअंदाज करना हिंदुओं के साथ अन्याय होगा।

चारभुजा नाल में भीषण सड़क हादसा: स्कूल बस पलटी, तीन मासूमों की मौत

 

Tags:

Farmer ProtestIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsMP Mahesh SharmaNoida Newstoday india newsUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT