होम / दिल्ली / आगे बढ़ रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने रोका, किसानों से मांगा का जा सर्टिफिकेट

आगे बढ़ रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने रोका, किसानों से मांगा का जा सर्टिफिकेट

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 8, 2024, 12:59 pm IST
ADVERTISEMENT
आगे बढ़ रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने रोका, किसानों से मांगा का जा सर्टिफिकेट

Farmers Dilli Chalo March

India News (इंडिया न्यूज़),Farmers Dilli Chalo March:  किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन लगातार जारी है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने किसानों के रोक दिया है। किसानों से उनके किसान होने का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। जिसके लेकर दिल्ली कूच आंदोलन उग्र होता दिखाई दे रहा है। वहीं बात करें पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा की तो यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा से ड्रोन से तस्वीरें ली गई है। फिलहाल, आगे बढ़ रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। “हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 लोगों के नामों की सूची है।

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना! मकान की छत ढहने से फटी LPG पाइपलाइन; 6 लोग बुरी तरह झुलसे

प्रशासन ने 4 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की

किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने 4 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है, सड़कों पर मोटी-मोटी कीलें और बैरिकेड्स लगे हैं। किसानों ने आंसू गैस से बचने के लिए आंखों पर शील्ड और चेहरे पर मास्क पहनकर आगे बढ़ रहे हैं।

बिजनौर में बांग्लादेश हिंसा के विरोध में हुए बाजार बंद! सनातन धर्म सभा ने किया प्रदर्शन

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने किसानों को रोका

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, और ये वो लोग नहीं हैं – वो लोग हैं जो दिल्ली में हैं।”

शंभू बॉर्डर पर किसानों का कूच

हरियाणा-दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसान आगे बढ़ने को तैयार हैं, वहीं पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. ऐसे में एक तरफ से बहस जारी है। किसानों का कहना है कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करना चाहिए।जबकि पुलिस उन्हें रोक रही है।

जिसने सालों बाद असद को सत्ता से बेदखल किया, खुद को मानता है आधुनिक इस्लामिक नेता, कौन है वो जिसको पश्चिमी देश मानते हैं राक्षस?

 

Tags:

Breaking India Newsdelhi chalo marchFarmer ProtestFarmer protest liveFarmers Dilli Chalo MarchIndia newsindianewsKisan AandolanKisan Aandolan liveTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT