संबंधित खबरें
एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख, ईमेल के जरिए मिला संदेश
मेरठ में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की हत्या, बेड के बक्से में मिले बच्चों के शव; मचा हड़कंप
‘वक्फ संपत्तियों को सुरक्षा देना…,’ CM योगी के बयान पर मौलाना मदनी ने किया पलटवार
'घर में जुतियाए जाते हैं…',कुमार विश्वास के तंज पर बाबा रामदेव ने लंका लगा दी
सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी धारण करेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे भव्य अभिषेक
तकनीक बनी हथियार, संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे 2,750 एआई सीसीटीवी
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। दिन में धूप और रात में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राज्य के लगभग 43 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, और उन्नाव जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से तापमान में गिरावट आ सकती है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड भी बढ़ने की संभावना है। इस समय मेरठ में 5.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो राज्य का सबसे कम तापमान है। इसके अलावा अयोध्या और बरेली में 6℃, शाहजहांपुर में 6.2℃, और मुजफ्फरनगर में 7℃ न्यूनतम तापमान देखा गया है।
9 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है। सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और सीतापुर में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, और सुल्तानपुर जैसे स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।
10 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं शीतलहर और घना कोहरा हो सकता है। वहीं, 11 और 12 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.