संबंधित खबरें
खींचो तस्वीर और उठाओ मोटी रकम, भारत से 5,000 किलोमीटर दूर इस देश में शुरू हुआ नया नियम, भारतीयों ने कहा देश में भी होना चाहिए लागू
'AI बॉट और एक बार में 1,000 नौकरियां…' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कारनामा, सोते हुए शख्स ने एआई का किया ऐसा इस्तेमाल, सुनकर घूम जाएगा सिर
Video:'तो अब तुम्हारा सम्मान है…' एयरपोर्ट पर मौलवी से भीड़ गई महिला, लोगों के सामने कर दिया कुछ ऐसा हिल गया ये मुस्लिम देश
Pakistan में आतंकीयों ने किया खेला,लूट लिया परमाणु बम का सामान,16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण
पुतिन नहीं…बाइडेन की वजह से हुआ रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप के दूत ने कर दिया बड़ा खुलासा
जिसे इजरायल ने किया तबाह अब वहां चलेगा अमेरिका का सिक्का? मुस्लिम देश में अब एक कमांडर करेगा राज, सदमे में आए मुसलमान
India News (इंडिया न्यूज), Bashar al- Assad Is In Russia : रविवार को विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क में कब्जें के बाद ये खबर सामने आई थी कि राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साख सीरिया से भाग गए हैं। बीच में उनके प्लेन के गिरने की भी खबर सामने आई थी। लेकिन अब इस बात का दावा किया जा रहा है कि असद इस वक्त रूस की राजधानी मास्को में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद और उनके परिवार को रूस ने शरण दे दी है। वैसे भी असद के राष्ट्रपति पुतिन से उनके गहरे रिश्ते रहे हैं। इससे पहले भी पुतिन ने कई बार उन्हें संकटों से बचाया है। इस्लामी आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और उसके सहयोगियों ने घोषणा की कि तानाशाह बशर अल-असद भाग गया है। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) के प्रमुख ने यह भी बताया कि माना जाता है कि असद को ले जा रहा एक विमान सेना के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकलने से पहले सीरिया से बाहर निकल गया।
जब राष्ट्रपति असद सीरिया से उड़ान भरी गई तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइटराडार24 वेबसाइट ने उस समय के आसपास किसी उड़ान को दर्ज नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ हालांकि चाम विंग्स एयरलाइंस एयरबस A320 यात्री विमान रविवार को लगभग 00:56 बजे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह के लिए रवाना हुआ। विमान समय पर शारजाह में उतरा। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के एक राजनयिक सलाहकार ने बहरीन में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं पता कि असद यूएई में है या नहीं।
रॉयटर्स समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो अज्ञात वरिष्ठ सीरियाई सेना अधिकारियों के हवाले से कहा कि असद रविवार को सुबह दमिश्क हवाई अड्डे पर एक सीरियन विमान में सवार हुए थे। इससे पहले दमिश्क में ईरानी विदेश मंत्री से मिलने के बाद से असद की कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई है। उस दिन, उन्होंने अलेप्पो पर कब्जा करने वाले विद्रोहियों को कुचलने की कसम खाई थी।
फ्लाइटराडार24 के डाटा की माने तो एक इल्यूशिन आईएल-76T कार्गो विमान ने स्थानीय समयानुसार 03:59 बजे (01:59 GMT) हवाई अड्डे से एक अज्ञात जगह के लिए उड़ान भरी थी। विमान ने पहले राजधानी से दूर पूर्व की ओर उड़ान भरी, फिर उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ गया और भूमध्यसागरीय तट की ओर बढ़ गया। जो असद के अलावी संप्रदाय का गढ़ है और रूसी नौसेना और हवाई अड्डों का इलाका भी है। माना जा रहा है कि असद किसी रूसी नौसैनिक या हवाई सैनिक अड्डे पर पहुंच गए हैं। जहां से वो कहीं भी जा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.