होम / खेल / Siraj-Head Clash: मोहम्मद सिराज पर ICC लगाएगा बैन? हेड से पंगा लेना पड़ा भारी

Siraj-Head Clash: मोहम्मद सिराज पर ICC लगाएगा बैन? हेड से पंगा लेना पड़ा भारी

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 9, 2024, 11:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Siraj-Head Clash: मोहम्मद सिराज पर ICC लगाएगा बैन? हेड से पंगा लेना पड़ा भारी

Mohammed Siraj Travis Head Clash: हेड से भिड़कर मुसीबत में फंसे सिराज

India News (इंडिया न्यूज), Mohammed Siraj Travis Head Clash: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड टेस्ट में मैच के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। इस पिंक बॉल टेस्ट के दौरान सिराज काफी आक्रामक नजर आए थे। मार्नस लाबुशेन के बाद उन्होंने ट्रैविस हेड से भी झगड़ा किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक उनके पीछे पड़ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया भी उनकी आलोचना करते नजर आए। हालांकि बाद में सिराज ने हेड के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा बताया था। अब उनकी लड़ाई का मामला आईसीसी तक पहुंच गया है और वह दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

ICC करेगी यह कार्रवाई

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है और दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए बुलाया है। इस दौरान वह दोनों का पक्ष सुनेगी। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि उन्हें किसी तरह के निलंबन का सामना नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरे में कैद हुई फुटेज के लिए आईसीसी की आचार संहिता में बहुत कम सजा का प्रावधान है। आपको बता दें कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी।

भारतीय क्रिकेट का काला दिन! एक ही दिन मिली तीन शर्मनाक हार, कंगारूओं के बाद इस देश ने इंडियन फैंस की उड़ाई नींद

सिराज का आक्रामक सेलिब्रेशन

हेड ने 140 रन बनाए थे, जिसके बाद सिराज ने उन्हें स्विंगिंग यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। हेड ने आउट होने के बाद कुछ कहा, जिस पर सिराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कुछ कहा और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए उन्हें बाहर भेज दिया। वह आक्रामक सेलिब्रेशन भी करते दिखे। एडिलेड हेड का होम ग्राउंड है। इस मैदान पर उनके साथ ऐसा व्यवहार देख ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज को बाउंड्री लाइन पर चिढ़ाने लगे।

Asian Women’s Handball Championship: भारत ने सिंगापुर को हराया, टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फिनिश करने का मौका किया हासिल

किसने किसे दी गाली?

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने अच्छी गेंद के लिए सिराज की तारीफ की थी। लेकिन बदले में उन्हें अपशब्द सुनने को मिले। वहीं सिराज ने तुरंत अपने बयान का खंडन किया। उन्होंने दावा किया कि हेड ने पहले उन्हें अपशब्द कहे, जिसके बदले में उन्होंने भी आक्रामक प्रतिक्रिया दी। हालांकि, खेल के तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी इस मामले को सुलझाते नजर आए। सिराज ने बल्लेबाजी के दौरान हेड से बात की और गलतफहमी को खत्म करने की कोशिश की। इसके बाद माना जा रहा है कि यह लड़ाई खत्म हो गई है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT