होम / ट्रेंडिंग न्यूज / भाई का शव टेक्सी पर टांग ले गई ये बहन…एंबुलेंस बुलाने तक के भी नहीं थे पैसे, क्या वाकई मर चुकी है इंसानियत?

भाई का शव टेक्सी पर टांग ले गई ये बहन…एंबुलेंस बुलाने तक के भी नहीं थे पैसे, क्या वाकई मर चुकी है इंसानियत?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : December 9, 2024, 12:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भाई का शव टेक्सी पर टांग ले गई ये बहन…एंबुलेंस बुलाने तक के भी नहीं थे पैसे, क्या वाकई मर चुकी है इंसानियत?

Viral News: एंबुलेंस न मिलने पर शिवानी ने अपने गांव के एक टैक्सी चालक से संपर्क कर टेक्सी की छत पर शव लेकर गई।

India News (इंडिया न्यूज), Viral News: उत्तराखंड से हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यह घटना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और संवेदनहीनता की ओर गंभीर सवाल उठाती है। मामला पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग गांव की रहने वाली शिवानी नामक युवती से जुड़ा है, जिसे एंबुलेंस के अभाव में अपने छोटे भाई अभिषेक के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर 195 किलोमीटर दूर अपने गांव ले जाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

22 वर्षीय शिवानी और उसका 20 वर्षीय भाई अभिषेक हल्द्वानी के हल्दूचौड़ इलाके में एक निजी कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार को अभिषेक को सिर दर्द की शिकायत हुई और वह जल्दी घर लौट आया। कुछ समय बाद वह रेलवे पटरी के पास बेसुध हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को शिवानी को सौंप दिया। यहीं से शुरू हुआ युवती की परेशानी का सिलसिला। भाई के शव को घर ले जाने के लिए उसने एंबुलेंस चालकों से संपर्क किया, लेकिन हर एंबुलेंस चालक ने 10 से 12 हजार रुपये किराया मांगा। आर्थिक रूप से कमजोर शिवानी के पास इतने पैसे नहीं थे।

राजस्थान वन विभाग में लगातार हो रहे तबादले, कुल 88 अधिकारियों के किए तबादले

शव को टैक्सी की छत पर बांधकर ले जाना पड़ा

एंबुलेंस न मिलने पर शिवानी ने अपने गांव के एक टैक्सी चालक से संपर्क किया। अंततः उसे अपने भाई के शव को सामान की तरह टैक्सी की छत पर बांधकर ले जाना पड़ा। इस दौरान उसे लगभग 195 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा।

निजी एंबुलेंस चालकों की मनमानी

स्थानीय लोगों और तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी निजी एंबुलेंस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। एंबुलेंस चालक मनमानी किराया वसूलते हैं और जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं।

अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह घटना अस्पताल के बाहर हुई, इसलिए उनके संज्ञान में नहीं आई। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मदद के लिए अनुरोध किया होता, तो अस्पताल प्रशासन जरूर सहायता करता।

Drugs Free Delhi Campaign: दिल्ली में ड्रग फ्री कैंपेन के चलते पुलिस ने सुल्तानपुरी से जब्त किया 73 किलो गांजा, महिला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हस्तक्षेप

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

यह घटना उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एंबुलेंस सेवा की कमी और निजी चालकों की मनमानी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जरूरतमंदों के लिए संवेदनशीलता और मदद की भावना का अभाव है।

बांग्लादेश पहुंचे भारत के दूत…हिंदु अल्पसंख्यकों पर हिंसा को लेकर लगेगी मुहम्मद यूनुस की क्लास! कट्टरपंथियों की आएगी शामत

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंसानियत केवल एक शब्द बनकर रह गई है। जरूरत है कि ऐसे मामलों से सबक लेकर जिम्मेदार संस्थाएं अपनी सेवाओं में सुधार लाएं और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें।

Tags:

India newsindianewslatest india newsLatest Uttarakhand Newstoday india newsUttarakhand Khabarviral khabarViral Khabar Of UttarakhandViral NewsViral News Of Uttarakhand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT