होम / उत्तर प्रदेश / Road Accident: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की टक्कर से मचा हड़कंप

Road Accident: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की टक्कर से मचा हड़कंप

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 9, 2024, 12:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Road Accident: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की टक्कर से मचा हड़कंप

Tragic road accident in Baghpat

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709B) पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बता दें, इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में कार सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि एक बेजुबान घोड़े की मौत हो गई।

Nityanand Rai: सुरक्षा बलों के एक लाख से अधिक पद रिक्त, बढ़ी चिंता

गौरीपुर मोड़ पर हुआ भीषण हादसा

इस खबर से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इसके अलावा, यह हादसा बागपत के गौरीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां से तेज रफ्तार कार बागपत की ओर जा रही थी। जांच के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी कि उसने पहले सड़क पर चल रही घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारी। इस जोरदार टक्कर के प्रभाव से घोड़ा हवा में कई फीट उछलकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार सीधे एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

बता दें, इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि, हादसे की भयावहता पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद घोड़ा हवा में उछल गया और सड़क पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। इस खबर के बाद पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को हटाने के साथ ट्रैफिक सामान्य किया।

Drugs Free Delhi Campaign: दिल्ली में ड्रग फ्री कैंपेन के चलते पुलिस ने सुल्तानपुरी से जब्त किया 73 किलो गांजा, महिला गिरफ्तार

Tags:

Bagpat Road AccidentIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT