संबंधित खबरें
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
भारत से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले 3 देश, चौंका देगा इस मुल्क का नाम, सारी दुनिया खाती है खौफ
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Survey: संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर एक नया मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट कमिश्नर का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। तबीयत खराब होने की वजह से वे सर्वे रिपोर्ट नहीं देख पाए। उन्होंने बताया कि वे कोर्ट से रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिन का समय देने का अनुरोध करने जा रहे हैं। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने एडवोकेट कमिश्नर की इस मांग का विरोध किया है। इस बीच, पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की घटना में शामिल 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर कहा, “मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से मैं सर्वे रिपोर्ट का विश्लेषण नहीं कर पाया। अब मैं कोर्ट से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशानुसार रिपोर्ट पेश करूंगा। रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी। रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है।”
9 साल पहले सीरिया से आई थी वो तस्वीर जिसे देख भगवान भी रोए, आज भी सामने आ जाए तो फट जाए कलेजा
इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। इस बीच शाही जामा मस्जिद सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील जाफर अली ने कहा, “हमने इस पर (एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय मांगे जाने पर) कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई है। अब देखते हैं कोर्ट क्या कहता है। मामले में आगे कोई प्रगति हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी।”
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: On Sambhal Shahi Jama Masjid survey report, Advocate Commissioner Ramesh Singh Raghav says, “I have been having a fever for the last 3-4 days and due to health problems, I have not analyzed it. I will request the court to give me 15 days time and… pic.twitter.com/5p85efE3CB
— ANI (@ANI) December 9, 2024
एडवोकेट कमिश्नर द्वारा 15 दिनों का समय मांगने की वजह से आज भी कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पाएगी। पिछले महीने 29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 10 दिन का और समय मांगा था। फिलहाल कोर्ट कमीशन की आज की रिपोर्ट के मुताबिक जिला कोर्ट में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। तलाशी के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
Sambhal, UP | Shahi Jama Masjid survey | Lawyer representing the Muslim side, Jafar Ali says, “We have filed an objection to it (Advocate Commissioner seeking more time to submit survey report) in the court. Let’s see what the court says. Any further development in the case will… pic.twitter.com/Kz6EAXNPu1
— ANI (@ANI) December 9, 2024
अगर सीरिया और भारत के बीच छिड़ जाए युद्ध तो कौन जीतेगा? जानें दोनों में किसकी सेना है ताकतवर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.