होम / उत्तर प्रदेश / Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल

Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 9, 2024, 3:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल

Muzaffarnagar News

India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में बीती रात तेल व्यापारी सतीश प्रजापति के घर पर डकैती की सनसनीखेज घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, लगभग चार हथियारबंद बदमाशों ने रात करीब एक बजे व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए।

Delhi Assembly Election: पटपड़गंज से टिकट मिलने पर बोले अवध ओझा, कहा- ‘मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे…’

डकैती की घटना आई सामने

यह वारदात थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई। ऐसे में, बदमाशों ने व्यापारी सतीश प्रजापति, उनकी पत्नी वंदना, बेटे विकास और नौकर सागर को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। घर में रखे करीब 8 लाख रुपये की नकदी और 8 तोले सोने-चांदी के जेवर बदमाशों ने लूट लिए। बता दें, विरोध करने पर बदमाशों ने घर के सदस्यों को डंडे से पीटा, जिससे वे बेहोश हो गए और घायल भी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दूसरी तरफ, पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों की आवाज जानी-पहचानी लग रही है, जिससे यह आशंका है कि वे स्थानीय हो सकते हैं।

डर का बना माहौल

इस घटना ने न केवल व्यापारी परिवार, बल्कि पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासी पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Video: भारतीय परिवार को दी गंदी गालियां, बच्चों से की ऐसी हरकत, विदेशी महिला का घटियापन देखकर खौल जाएगा खून

Tags:

Muzaffarnagar news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT