होम / विदेश / गद्दाफी ने देख ली थी सीरिया राष्‍ट्रपत‍ि असद की मौत? भयानक भविष्यवाणी का वीडियो हुआ वायरल, कांप उठेंगे मुस्लिम देश

गद्दाफी ने देख ली थी सीरिया राष्‍ट्रपत‍ि असद की मौत? भयानक भविष्यवाणी का वीडियो हुआ वायरल, कांप उठेंगे मुस्लिम देश

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : December 9, 2024, 6:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गद्दाफी ने देख ली थी सीरिया राष्‍ट्रपत‍ि असद की मौत? भयानक भविष्यवाणी का वीडियो हुआ वायरल, कांप उठेंगे मुस्लिम देश

Gaddafi Prediction For Syria: सीरिया के लिए गद्दाफी की भविष्यवाणी

India News (इंडिया न्यूज), Gaddafi Prediction For Syria: सीरिया में राष्‍ट्रपत‍ि बशर-अल-असद को देश से बाहर खदेड़ दिया गया है। वो विद्रोहियों से जान बचाकर किसी तरह भागे लेकिन बीच में उनकी मौत की खबरें भी उड़ी थीं। अब भले ही असद मॉस्को में शरण लेकर बैठे हों लेकिन एक क्रूर तानाशाह ने उनकी मौत की भविष्यवाणी काफी पहले ही कर डाली थी। ये खूंखार तानाशाह था मुअम्मर गद्दाफी, जिसने 16 साल पहले असल की हालत की भविष्यवाणी कर दी थी। अब जब वो बात सही निकल गई तो उस अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें गद्दाफी की बातें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, मुअम्मर गद्दाफी ने अरब नेताओं को चेतावनी देते हुए ऐसी भविष्यवाणी की थी जो उस वक्त मजाक लग रही थी लेकिन अब सच साबित होती नजर आ रही है। गद्दाफी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में अरब लीडर्स के समिट में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सद्दाम हुसैन के फांसी दिए जाने के बाद सभी को भारी खतरा होने का अंदेशा जाहिर किया था। उन्होंने 2008 के इस भाषण में कहा कि ‘जो हाल सद्दाम का हुआ वो हम सबका होगा’।

PM Modi के खूंखार दोस्त को जापानी बच्ची ने पटक दिया, सबके सामने हुई बेइज्जती पर भी मुस्कुराए, देखें वीडियो

उन्होंने अमेरिका को विलेन बताते हुए कहा था कि ‘अमेरिका ने सद्दाम का साथ दिया। वो सद्दाम के दोस्त थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने सद्दाम को बेच दिया और सूली पर चढ़ा दिया। हम सब भी अमेरिका के दोस्त हैं तो एक दिन हमें भी लटका दिया जाएगा’। इस वीडियो में बशर-अल-असद हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। गद्दाफी की बातें तब असद को भले ही फनी लग रही हों लेकिन आखिर में उनके साथ वही हुआ जिसका डर 16 साल पहले ही जताया गया था।

सीरिया के तानाशाह को खदेड़ने वाले जोलानी ने मस्जिद से दिया पहला भाषण, वीडियो देखकर कांप जाएगी राष्ट्रपति असद की रूह

इस भाषण के बाद 2011 में मिस्र के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष हुस्नी मुबारक की सत्ता गई, गद्दाफी भी उसी साल मारे गए थे।

Tags:

Arab countriesBashar al-AssadMuammar GaddafiSyria Civil War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT