By: Javed Hussain
• LAST UPDATED : December 9, 2024, 5:34 pm ISTसंबंधित खबरें
Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025: युवा सपनों की उड़ान और नवाचार की नई परिभाषा
Delhi Crime: रांची से अलकायदा AQIS के वांछित संदिग्ध को लिया शिकंजे में! दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Delhi Election 2025: 'पूर्वांचलवासियों का किया है अपमान', संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना
Delhi Election 2025: पूर्वांचली बयान पर हुआ बड़ा बवाल! अरविंद केजरीवाल के आवास पर BJP का प्रदर्शन
Delhi Election 2025: चुनावी माहौल का पारा हाई! अरविंद केजरीवाल का प्रवेश वर्मा पर तंज, 'चादरें बांटनी शुरू… '
Chhota Rajan News: अंडरवर्ल्ड डॉन 'छोटा राजन' की तबीयत बिगड़ी! एम्स में किया भर्ती, तिहाड़ में था बंद
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Schools Bomb Threat: आठ महीने पहले 1 मई को दिल्ली और एनसीआर के 100 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले थे। 1 मई को दिल्ली और एनसीआर की पुलिस एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क थीं क्योंकि मामला मासूम बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा था। उस समय जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सभी स्कूलों की गहन जांच और जाँच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने संभावना जताई कि स्कूलों को मेल भेजने वाले आरोपियों ने डार्क नेट के ज़रिए सभी स्कूलों को ये मेल भेजे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।
सोमवार 9 दिसंबर की सुबह एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। रविवार रात 1:38 बजे दिल्ली के 40 बड़े नामी प्राइवेट स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। सभी धमकी भरे ईमेल स्कूल प्रिंसिपल को संबोधित थे। ईमेल में बताया गया था कि स्कूल कैंपस में बम रखा हुआ है। हालांकि, गहन जांच के बाद बम की धमकी महज अफवाह निकली. लेकिन बम की धमकी वाले ईमेल की जानकारी मिलने के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हो गईं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
पुलिस अब ईमेल के आईपी एड्रेस से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन है। इनमें कई स्कूल ऐसे हैं जिन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। सोमवार 9 दिसंबर को मिली धमकी से पहले 1 मई को दिल्ली एनसीआर में मिली धमकी ने कुछ घंटों के लिए पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। उस वक्त की जांच में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि जिस ईमेल के जरिए स्कूलों को धमकी भेजी गई थी, उसमें स्वरयम शब्द है, जो आम तौर पर अरबी शब्द है। इस्लामिक स्टेट 2014 से इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इस शब्द का मतलब तलवारों का टकराना होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.