होम / मध्य प्रदेश / दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, नहीं परोसी गई शराब और नॉन-वेज

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, नहीं परोसी गई शराब और नॉन-वेज

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 9, 2024, 7:09 pm IST
ADVERTISEMENT
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, नहीं परोसी गई शराब और नॉन-वेज

India News (इंडिया न्यूज़ ),Diljit Dosanjh Concert: इंदौर में गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के विरोध का BJP विधायक उषा ठाकुर ने समर्थन किया है। कॉन्सर्ट को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध पर BJP विधायक ने बताया है कि यह हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है। इस विरोध का नेतृत्व करने वाले संगठन सही हैं। इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि मालवा 1 ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी तरह की अशांति की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संस्कृति के लिए ठीक नहीं हैं

उन्होंने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान शराब परोसना बिल्कुल गलत है। हम लोग 2047 के स्वर्णिम भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं हैं। इससे व्यक्तिगत विकास में भी बाधा आती है। मैं समझती हूं कि इस तरह के कार्यक्रम की इजाजत कहीं भी नहीं दी जानी चाहिए।

पोहा बहुत ही मशहूर

गौरतलब है कि रविवार की सुबह गायक दिलजीत दोसांझ इंदौर की ’56 दुकान’ पहुंचे। यहां पर उन्होंने पोहे का स्वाद लिया। साथ ही इंदौर वासियों को कुछ हेल्थ टिप्स भी दिए। दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि यहां का पोहा बहुत ही लोकप्रिय है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है। पोहे का टेस्ट चखने के बाद सिंगर कहते हैं, वाह, वाह!

चेहरे पर मुस्कान दिख रही

आपको बता दें कि वीडियो में जहां वह खुद पोहा खाते नजर आ रहे हैं, वहीं 1 बुजुर्ग को भी प्यार से पोहा खिलाते दिख रहे हैं। स्टार के हाथों पोहा खाने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। वीडियो में दिलजीत कुछ फैंस से भी बड़े प्यार से मिलते दिख रहे हैं। 1 महिला उन्हें बड़े अदब से फूलों का गुलदस्ता भेंट करती है, जिसे दोसांझ सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हैं।

महायुती में अकेले पड़ गए एकनाथ शिंदे, अजित पवार संग फडणवीस ने कर दिया बड़ा खेल, कहां अटक गई Maharashtra की सरकार?

Tags:

MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT