संबंधित खबरें
'तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…'पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो
AI का ऐसा उपयोग जिसने शख्स को कर दिया हक्का-बक्का, सोते समय किया 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह जब खुली आंख तो रह गया भौचक्का
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें
'शादी मैं किया हूं इनसे, डेली आप आते हो…' पुलिस वाले ने घर में मारा छापा, पत्नी को इस हालत में देख फटी रह गई आंखे, वीडियो हो रहा वायरल
चलती हुई ट्रेन में जमकर चले लात-घूंसे, टीटीई और कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का Video आया सामने, मार-मार कर यात्री को किया अधमरा
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
India News (इंडिया न्यूज), Couple Plant Christmas Tree 45 years Ago: हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें सलाह देते हैं कि हम आज जो भी करेंगे, उसका परिणाम सालों बाद हमारे जीवन में दिखेगा। ब्रिटेन के एक दंपत्ति ने 45 साल पहले ऐसा नेक काम किया था, जिसका फल उन्हें आज मिल रहा है। अपने इस काम की वजह से वे अपने इलाके में मशहूर हो गए हैं। दरअसल, इस दंपत्ति ने 45 साल पहले एक पेड़ लगाया था। यह एक क्रिसमस ट्री था। आज वह पेड़ 50 फीट ऊंचा हो गया है और इतना मशहूर हो गया है कि लोग दूर-दूर से उसे देखने आते हैं।
एवरिल और क्रिस्टोफर रोलैंड्स ने 1979 में एक क्रिसमस ट्री लगाया था। आज वह पेड़ 50 फीट ऊंचा हो गया है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। दंपत्ति ने उस पौधे को महज 6 पाउंड (600 रुपये) में खरीदा था। दरअसल, वे अपने नए घर में पहला क्रिसमस मना रहे थे।
दरअसल, दंपत्ति वॉर्सेस्टरशायर के इंकबेरो गांव में रहते हैं। इस गांव को ब्रिटेन का सबसे अंधेरा गांव माना जाता है, क्योंकि गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं है। दिसंबर में जब दंपत्ति का क्रिसमस ट्री चमकने लगता है, तो उसकी वजह से गांव भी जगमगा उठता है। पेड़ को देखने आने वाले पर्यटक दंपत्ति को कुछ दान देते हैं। दंपत्ति इस पैसे को दान में खर्च करते हैं। उन्होंने अब तक कुल 27 लाख रुपए जमा कर लिए हैं। जिसे ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन से लेकर अल्जाइमर रिसर्च तक हर जगह दान किया जा चुका है।
साल 2022 में दंपत्ति ने 3.2 लाख रुपए जुटाए, जिसे वॉर्सेस्टर फूड बैंक को दान कर दिया गया और इस साल वे एकत्र की गई सारी रकम मिडलैंड्स एयर एम्बुलेंस को दान करने का इरादा रखते हैं। 6 दिसंबर को दंपत्ति ने वार्षिक प्रकाश समारोह का आयोजन किया, जिसमें करीब 2000 लोग शामिल हुए। एवरिल अब 79 साल की हो चुकी हैं। वे एक सेवानिवृत्त टीवी लेखिका हैं। उनके पेड़ को गूगल पर लैंडमार्क के तौर पर चिह्नित किया गया है और लोगों ने इसे 5 स्टार दिए हैं। अब दंपत्ति का पेड़ 6 जनवरी तक हर शाम 4.30 बजे से 9.30 बजे तक जलता रहेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.