होम / देश / पहले ही प्रयास में निकाला IAS, जानें कौन हैं RBI के नए गवर्नर

पहले ही प्रयास में निकाला IAS, जानें कौन हैं RBI के नए गवर्नर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 9, 2024, 9:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पहले ही प्रयास में निकाला IAS, जानें कौन हैं RBI के नए गवर्नर

RBI Governor IAS Sanjay Malhotra

India News (इंडिया न्यूज),RBI Governor IAS Sanjay Malhotra: राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वे 11 दिसंबर 2024 से अपना पदभार संभालेंगे। फिलहाल वे भारत के वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर काम करते थे। उन्हें राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक वित्त और कराधान का काफी अनुभव है।

राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी

संजय मल्होत्रा ​​1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती देश के सबसे पढ़े-लिखे अधिकारियों में होती है। उन्होंने भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका से भी पढ़ाई की है। वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। उन्होंने साल 1989 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की।

बीटेक करने के तुरंत बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर आईएएस अधिकारी बन गए। संजय मल्होत्रा ​​ने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

 33 साल से ज्यादा का अनुभव

नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के पास 33 साल से ज्यादा का अनुभव है। उनकी नेतृत्व क्षमता कमाल की है। वे सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड में चेयरमैन और एमडी के पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे बिजली विभाग से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और खनन जैसे कई क्षेत्रों में भी काम कर चुके हैं। वे राजस्थान में ऊर्जा विभाग के प्रभारी प्रधान सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।

सबसे खास बात यह है कि देश का बजट तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही है। राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी के तौर पर उन्होंने केंद्रीय बजट 2023-24 से जुड़े सभी टैक्स संबंधी मामलों को अंतिम रूप देने में भूमिका निभाई।

Bihar Assembly Elections:’बुर्का वोट’ की वजह से सदमे में आई JDU, चुनाव से पहले हो सकता कुछ बड़ा!

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफ़लता, हथियारों की बड़ी खेप के साथ शहर के कुख्यातों पर कसा शिकंजा

मध्य प्रदेश में हाथियों और ड्रोन से बाघ की तलाश जारी, हमले के बाद 100 लोगों की टीम..

Tags:

RBI Governor IAS Sanjay Malhotra:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT