संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज), Muhammad Yunus Held Meeting With Foreign Secretary Vikram Misri: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने ढाका में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध “बहुत मजबूत” और “घनिष्ठ” हैं। यूनुस ने भारत से उन “बादलों को हटाने” के लिए कहा, जो हाल ही में दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों पर “छाया” डाल रहे हैं। मिस्री ने सोमवार को ढाका में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ भी बैठक की।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 8 अगस्त को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से मिस्री की यह बैठक दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय कूटनीतिक बातचीत थी।यूनुस ने अवामी लीग की प्रमुख और बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों पर भी चिंता जताई, जिन्होंने भारत में शरण ले रखी है। यूनुस ने मिस्री से कहा, “हमारे लोग चिंतित हैं क्योंकि वह वहां से कई बयान दे रही हैं। इससे तनाव पैदा होता है।”
After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, “… We also discussed recent developments and I conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities..#IndiaBangladeshRelations | #Diplomacy |… pic.twitter.com/LoiW71eZDq
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2024
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के परिवार वालों को आरक्षण देने की घोषणा करने के बाद शेख हसीना के खिलाफ छात्र आंदोलन उबाल मारा। ये छात्र आंदोलन इस कदर बढ़ा कि, इसकी आग शेख हसीना के घर तक पहुंच गई। शेख हसीना द्वारा सेना को उतारने के बाद भी हालात नहीं सुधरे। फिर बांग्लादेश सेना प्रमुख के कहने पर शेख हसीना अपनी बहन के साथ देश छोड़ने को राजी हुई। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में 8 अगस्त, 2024 को अंतरिम सरकार का गठन किया गया। जैसे ही मोहम्मद यूनुस के पास सत्ता की बागडोर आई, शेख हसीना की चिर प्रतिद्वंदी खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया। शेख हसीना के शासन में मोहम्मद यूनुस पर जो भ्रष्टाचार के केस दर्ज किए गए थे। सभी वापस ले लिए गए।
Indian Foreign Secretary Vikram Misri Monday said New Delhi will increase engagements with Dhaka as he called on Bangladesh Chief Adviser Professor Muhammad Yunus in Dhaka: Press Secretary to CA pic.twitter.com/q8tyR4hOeg
— ANI (@ANI) December 9, 2024
मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आते ही कट्टरपंथियों का बांग्लादेश में बोलबाला हो गया। इसके बाद से लगातार हिंदुओं और हिंदुओं के धर्म स्थलों पर हमला किया जाने लगा। इस्कॉन मंदिर पर बैन लगाने के लिए बांग्लादेश की कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया गया। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को सिरे से ख़ारिज कर दिया। इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी कोर्ट में पेशी के दौरान भारी हंगामा हुआ। उनका केस लड़ रहे एक वकील की हत्या कर दी गई, दूसरे वकील पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद जब कोर्ट में चिन्मय कृष्ण दास की तरफ से कोई वकील पेश नहीं हो पाया तो उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी और अब अगले साल जनवरी, 2025 में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
संसद में तकरार और पिच पर प्यार! इस नेक काम के लिए क्रिकेट के मैदान में 2-2 हाथ करेंगे सांसद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.