By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 10, 2024, 11:50 am ISTसंबंधित खबरें
बिजली चोरी पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
SP बघेल के तीखे हमले: केजरीवाल, अखिलेश और चंद्रशेखर पर जमकर बरसे, कह दी ये बड़ी बात
सिर्फ 9 रुपए में महाकुंभ में मिलेगा पेट भर खाना
प्रयागराज महाकुंभ की झोली में आया एक और कीर्तिमान, प्रयागराज की बेटी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का आधिकारिक झंडा
हर हर महादेव और जय श्री राम के उदघोष के साथ महाकुम्भ में गूंजी गुरु नानक की अमृत वाणी
त्रिवेणी के संगम पर होगा सात सुरों का संगम
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नोएडा के जेवर हवाई अड्डे पर बीते दिन पहली बार विमान उतरा। ये ऐतिहासिक मौका था, जब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरकर इस नए हवाई अड्डे की शुरुआत की। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री भी समारोह में मौजूद थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य को लेकर खुशी जताई और इसे उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।
वहीं अब इस सफलता के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (जेवर) पर उड़ान की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है!” मुख्यमंत्री ने इस सफलता को राज्य और देश के लिए महत्वपूर्ण बताया और इसे उत्तर प्रदेश के विकास के रूप में एक नए युग की शुरुआत बताया।
आज का दिन देश और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘विकास के रन-वे’ पर ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ नई उड़ान भर रहा है।
एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की… pic.twitter.com/rtzQp3tbFO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 9, 2024
योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर यह भी कहा कि जेवर एयरपोर्ट के संचालन से उत्तर प्रदेश की आर्थिक वृद्धि को नया बल मिलेगा और यात्रा और व्यापार के क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी। यह एयरपोर्ट नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
AAP नेता सत्येंद्र जैन ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज पर लगाया ये बड़ा आरोप, किया मानहानि का केस
उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘विकास के रन-वे’ पर ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ नई उड़ान भर रहा है। एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर प्रथम वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग पर प्रदेश का हर नागरिक गर्वित और हर्षित है। सभी को बधाई!”
दरअसल PM मोदी ने इस एयरपोर्ट की आधारशिला 25 नवंबर 2021 को रखी थी, और इस एयरपोर्ट पर पहली बार विमान सोमवार को उतरा, जिसे वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। यह हवाई अड्डा नोएडा और आसपास के इलाकों के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि इससे दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.