संबंधित खबरें
Uttarakhand: चारा लेकर लौट रही महिला पर बाघ ने किया हमला…घसीटक ले गया जगंल, तड़पती रही महिला
Uttarakhand: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! जानें कितने रूपये महीना मिलगी पेंशन
Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस
उत्तराखंड में कब लागू होगी समान नागरिक संहिता, CM धामी ने बता दिया
उत्तराखंड को मिलने जा रही बड़ी सौगात, शुरू होगी हेली सेवा, UCADA ने जाए किए निर्देश
प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही, हादसों का बना नया खतरा! रोड पर स्ट्रीट लाइट की भारी कमी
India News (इंडिया न्यूज), PCS Transfers: उत्तराखंड सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह फेरबदल अलग-अलग प्रशासनिक पदों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया। इस लिस्ट में एडीएम, डिप्टी कलेक्टर और नगर आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
सरकार के आदेश के अनुसार, पिथौरागढ़ के एडीएम शिवकुमार बरनवाल को बाल आयोग का सचिव बनाया गया है। सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को टिहरी का एडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, टिहरी के एडीएम केके मिश्रा को देहरादून में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर भेजा गया है। यह पद काफी समय से खाली था।
बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ आक्रोश, उत्तर भारत में कई बड़े शहरों में आज विरोध प्रदर्शन
हरिद्वार के एडीएम प्रशासन प्यारेलाल शाह अब उत्तरकाशी के एडीएम होंगे। रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को पौड़ी का एडीएम बनाया गया है। रजा अब्बास, जो बाध्य प्रतीक्षा में थे, को सचिव सूचना आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार की डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग बनाया गया है। सौरभ असवाल को हरिद्वार में और गोपाल सिंह चौहान को उत्तरकाशी में डिप्टी कलेक्टर की तैनाती मिली है। राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त बनाया गया है।
ऋचा सिंह को नैनीताल में डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। सोनिया पंत को रोडवेज में जीएम प्रशासन का जिम्मा सौंपा गया है। चतर सिंह चौहान को ऊधमसिंह नगर, और राहुल शाह को पिथौरागढ़ भेजा गया है। इसके अलावा, मोनिका, रेखा कोहली, प्रमोद कुमार, और श्रेष्ठ गुनसोला को क्रमशः चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, और पौड़ी में नई तैनाती दी गई है। गौरव चटवाल को देहरादून और नवाजिश खलीक को नैनीताल भेजा गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.