संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज), Dubai Visa: भारत से लाखों लोग हर साल दुबई घूमने जाते हैं। सिर्फ साल 2023 में भारत से 60 लाख से ज़्यादा पर्यटक दुबई गए। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई जाने वाले बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों को वीजा देने से मना कर दिया गया है। दरअसल, इस वीजा रिजेक्शन की दर 1-2 प्रतिशत से बढ़कर 5-6 प्रतिशत हो गई है। इसके चलते पर्यटकों को नॉन-रिफंडेबल फ्लाइट और होटल बुकिंग में हज़ारों रुपये का नुकसान हो रहा है। दुबई घूमने की उनकी सारी प्लानिंग खराब हो रही हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है।
बता दें कि, एक समय था जब दुबई के लिए लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे। वहीं, अब अच्छी तरह से तैयार की गई फाइलें भी यूएई के अधिकारियों द्वारा खारिज की जा रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन हर 100 आवेदनों में से कम से कम पांच-छह आवेदन खारिज किए जा रहे हैं। इसके चलते सबसे ज़्यादा नुकसान उन यात्रियों को हो रहा है, जिन्होंने अपने होटल और एयरलाइन रिजर्वेशन के साथ ही अपने वीजा के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान पहले ही कर दिया है।
Rahul Gandhi के खिलाफ सिर्फ ममता नहीं, अब गांधी परिवार के सबसे करीबी ने छोड़ा साथ, दहल गई कांग्रेस
दरअसल, यूएई ने हाल ही में दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं। इसके चलते वीजा रिजेक्शन की दर में बढ़ोतरी हुई है। नए नियम के मुताबिक यात्रियों को इमिग्रेशन विभाग की वेबसाइट पर अपनी रिटर्न टिकट की कॉपी अपलोड करनी होगी। पहले एयरपोर्ट अधिकारी इन दस्तावेजों को देखते थे। वहीं पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का सबूत देना होगा। इसके अलावा अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर रुकने की योजना बना रहे हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना रेजिडेंस वीजा, अपनी एमिरेट्स आईडी भी दिखानी होगी। इसके साथ ही पर्यटकों के पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे होने की भी उम्मीद है। इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा।
दरअसल, अगर आप दो महीने के लिए दुबई जा रहे हैं तो आपके क्रेडिट या डेबिट अकाउंट में कम से कम AED 5,000 (करीब 1.14 लाख रुपये) होने चाहिए। वहीं अगर आप 3 महीने का वीजा चाहते हैं तो आपके पास AED 3,000 होने चाहिए। पर्यटक वीज़ा आवेदन ऑनलाइन और अधिकृत ट्रैवल फर्मों दोनों के माध्यम से संसाधित किए जा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.