होम / खेल / रोहित शर्मा की कप्तानी पर यह क्या बोल गए आकाश चोपड़ा! साथ में Dhoni को भी घसीटा

रोहित शर्मा की कप्तानी पर यह क्या बोल गए आकाश चोपड़ा! साथ में Dhoni को भी घसीटा

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 10, 2024, 2:06 pm IST
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की कप्तानी पर यह क्या बोल गए आकाश चोपड़ा! साथ में Dhoni को भी घसीटा

Rohit Sharma Captaincy: आकाश चोपड़ा ने उठाए रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल

India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट था। इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा पर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा इस्तेमाल न करने का आरोप लगाया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कुछ फैन्स को जवाब दिया। एक फैन ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा, जिस पर चोपड़ा ने जवाब दिया कि एडिलेड में रोहि की डीसीजन मेकिंग क्षमता कितनी खराब थी। आकाश चोपड़ा ने कहा, “क्या हमने हेड को बाउंसर फेंके? तुम्हें हेड के सिर पर बाउंसर फेंकना चाहिए था। जब तक हम ऐसा नहीं करते, वह आउट नहीं होता और हमें परेशान करता रहता। उसने पहले भी ऐसा किया है और अब भी कर रहा है। उसने वर्ल्ड कप फाइनल और WTC में भी ऐसा ही किया था।” यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी में धोनी की याद दिलाते हैं। वो भी ऐसी ही सुस्त कप्तानी किया करते थे।

‘आप 60 साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकते’, IPL में 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को इतनी इनसिक्योरिटी! क्रिकेट के साथ-साथ कर रहा यह काम

नहीं कारवाई बुमराह से गेंदबाजी

उन्होंने आगे कहा, “जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक विकेट भी लिया था। फिर उन्होंने सिर्फ़ चार ओवर क्यों फेंके और उसके बाद उन्होंने बिल्कुल भी गेंदबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने पूरे सेशन में गेंदबाजी नहीं की। इसलिए जब आप कहते हैं कि आप कप्तानी में चूक गए, तो आप 100 प्रतिशत सही हैं। हमने रक्षात्मक कप्तानी देखी। उन्होंने मैच को जाने दिया। ” गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। गाबा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 5:50 बजे शुरू होगा। इस मैच को देखने के लिए आपको नींद का त्याग करना होगा।

Players Retired In 2024: 2024 में आखिरी बार टी20 क्रिकेट खलते नजर आए ये दिग्गज, 3 भारतीय के साथ 5 विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया संन्यास

Tags:

rohit sharma captaincy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT