ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / 'धीरेन्द्र शास्त्री से रिश्ता है…', 24 घंटे के अंदर ही बागेश्वर बाबा के भाई ने लिया यू-टर्न, पुराने वीडियो को फर्जी बताते हुए कही ये बात

'धीरेन्द्र शास्त्री से रिश्ता है…', 24 घंटे के अंदर ही बागेश्वर बाबा के भाई ने लिया यू-टर्न, पुराने वीडियो को फर्जी बताते हुए कही ये बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 10, 2024, 3:42 pm IST
ADVERTISEMENT
'धीरेन्द्र शास्त्री से रिश्ता है…', 24 घंटे के अंदर ही बागेश्वर बाबा के भाई ने लिया यू-टर्न, पुराने वीडियो को फर्जी बताते हुए कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Baba Bhai Video: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने सोमवार रात एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका अपने भाई पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फैमिली कोर्ट में भी अर्जी दाखिल कर कहा है कि उनका उनसे कोई संबंध नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से रिश्ता तोड़ लिया है। अब मंगलवार सुबह शालिग्राम गर्ग का नया वीडियो आया है। उन्होंने पुराने वीडियो का भी खंडन किया है।

महिलाओं के लिए नर्क से भी बदतर है ये देश, अपने ही करते हैं ये काम…जान कांप जाएगी रुह

पुराने वीडियो से झाड़ा पल्ला

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने सुबह-सुबह नया वीडियो जारी किया है। उन्होंने पुराने वीडियो का खंडन भी किया है। शालिग्राम गर्ग ने कहा है कि संबंध तोड़ने की बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। हमने यह नहीं कहा कि हमारा उनसे कोई संबंध नहीं है। बल्कि हमने कहा था कि उनका हमारे काम से कोई लेना-देना नहीं है।

सनातन हिंदुओं की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाई जाए

बागेश्वर बाबा के भाई ने कहा कि सनातन हिंदुओं की धाम में आस्था है। उस आस्था को ठेस नहीं पहुंचाई जानी चाहिए। शालिग्राम गर्ग ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को उनकी किसी भी गलती के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वह सभी सनातन और हिंदू संतों से माफी मांगने का वीडियो था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।

शालिग्राम गर्ग ने कहा कि वह वीडियो गलत है। इसे न फैलाएं। अभी हिंदू एकता का काम चल रहा है। उस वीडियो को गलत तरीके से न लें।

विवादों से रहा है शालिग्राम का नाता

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गढ़ा गांव में रहता है। उनके साथ उनके छोटे भाई सौरव उर्फ ​​शालिग्राम भी रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति बढ़ी तो शालिग्राम भी चर्चित हो गए। कभी उन्होंने अपने बड़े भाई के संरक्षण में बंदूक लहराई तो कभी टोलकर्मियों से मारपीट की।

वहीं, फरवरी 2023 में गढ़ा में दलित परिवार के घर बारात आई थी। आरोप है कि शालिग्राम बारात में पिस्तौल लहराते हुए पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ गाली-गलौज की। पीड़ितों ने शालिग्राम पर तब मारपीट का आरोप भी लगाया था।

दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,भक्ति में पूरी तरह मग्न होते दिखे गायक।

Tags:

bageshwar baba bhai statement changedbageshwar baba bhai tone changeddhirendra shastridhirendra shastri tone changedpandit dhirendra shastri bhai u turnpandit dhirendra shastri bhai u turnedshaligram garg new videoबागेश्वर बाबा के भाई शालिग्राम गर्ग

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT