होम / विदेश / 'RDX…टैंक और ऐसे खतरनाक हथियार', बांग्लादेश और पाकिस्तान का गंदा प्लान हुआ लीक, PM Modi को किसने चेताया?

'RDX…टैंक और ऐसे खतरनाक हथियार', बांग्लादेश और पाकिस्तान का गंदा प्लान हुआ लीक, PM Modi को किसने चेताया?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 10, 2024, 4:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'RDX…टैंक और ऐसे खतरनाक हथियार', बांग्लादेश और पाकिस्तान का गंदा प्लान हुआ लीक, PM Modi को किसने चेताया?

India Bangladesh Relations (पाकिस्तान से भारी मात्रा में RDX क्यों मंगा रहा पाकिस्तान)

India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relations: पाकिस्तान के इस खुलासे बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदुओं पर लगातार जुल्म किया जा रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में मोहम्मद यूनुस की नियुक्ति के बाद कट्टरपंथियों का बोलबाला  हो गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।

बांग्लादेश के सबसे बड़े हिंदू चेहरे चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जमानत नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि, उनकी तरफ से केस लड़ने वाले एक वकील की हत्या कर दी गई और एक अन्य वकील पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इसके बाद कोई भी वकील चिन्मय कृष्ण दास का केस लड़ने को राजी नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई अगले साल 2025 में होगी। तब तक वो जेल में ही कैद रहेंगे।

भारत के विदेश सचिव ने मोहम्मद यूनुस के साथ की बैठक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने ढाका में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध “बहुत मजबूत” और “घनिष्ठ” हैं। यूनुस ने भारत से उन “बादलों को हटाने” के लिए कहा, जो हाल ही में दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों पर “छाया” डाल रहे हैं। मिस्री ने सोमवार को ढाका में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ भी बैठक की।इस बीच जो खबर आ रही है वो भारत के लिए सही नहीं है। दरअसल, पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने जो खुलासा किया है। वो काफी चौंकाने वाला है। 

‘अगर जाना है तो …’, शो को बीच में छोड़ गए CM साहब और उनके मंत्री तो सोनू निगम को आया गुस्सा, जमकर सुनाया

पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार के हालिया खुलासे से ये लग रहा है कि, भारत के लिए चिंता का सबक बन सबब बन सकता है। अमेरिका के बाल्टीमोर में रहने वाले एक प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी और राजनेता साजिद तरार ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इन खुलासों ने बांग्लादेश का काला सच सबके सामने ला दिया है। साजिद तरार के मुताबिक, एक तरफ बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की सरकार ने अल्पसंख्यक धार्मिक नेताओं से मुलाकात कर माहौल सुधारने की बात की है। दूसरी तरफ, उसने पाकिस्तान से युद्ध सामग्री और अत्याधुनिक हथियारों की खरीद जारी रखी है। 

कुछ ही मिनट में यूरोप को जला कर राख कर देगा पुतिन का ये अस्त्र, इस देश को देने का किया वादा…

पाकिस्तान से बांग्लादेश ने इन चीजों की मांग की

पाकिस्तानी कारोबारी साजिद तरार के मुताबिक, बांग्लादेश ने पाकिस्तान से न सिर्फ 25,000 टन चीनी खरीदी है। बल्कि उसने 40 टन आरडीएक्स, 28,000 उच्च तीव्रता वाले प्रोजेक्टाइल, 2,000 टैंक शेल और 40,000 गोलियां भी मांगी हैं। यह दावा भारत के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गया है, क्योंकि यह सीधे तौर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ती सैन्य साझेदारी की ओर इशारा करता है।  

भारत के खिलाफ हो सकती है बड़ी साजिश

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साजिद तरार ने अपने बयान में साफ किया कि बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान से हथियार और विस्फोटकों की मांग भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए, क्योंकि भारत की दोनों सीमाओं पर “अल-जिहाद, अल-जिहाद” जैसे नारे लग रहे हैं। यह संकेत इस बात की ओर इशारा करता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सैन्य सहयोग भारत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

‘गटर में बहा देना अस्थियां’, सुसाइड से पहले सताए पति ने रिकॉर्ड किया वीडियो, 12 इच्छाओं के साथ ‘पत्नी, पुलिस और जज’ की खोली पोल

Tags:

India-Bangladesh Relations

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT