होम / विदेश / असद के देश छोड़कर जाते ही सीरिया पर टूट पड़े दुनिया के 3 ताकतवर देश, जमकर बरसा रहे बम, देखें तबाही का वायरल वीडियो

असद के देश छोड़कर जाते ही सीरिया पर टूट पड़े दुनिया के 3 ताकतवर देश, जमकर बरसा रहे बम, देखें तबाही का वायरल वीडियो

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 10, 2024, 5:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

असद के देश छोड़कर जाते ही सीरिया पर टूट पड़े दुनिया के 3 ताकतवर देश, जमकर बरसा रहे बम, देखें तबाही का वायरल वीडियो

Israel America And Turkey Launch Airstrike In Syria (सीरिया पर इजरायल, अमेरिका और तुर्की ने किया हमला)

India News (इंडिया न्यूज), Israel America And Turkey Launch Airstrike In Syria: सीरिया के पूर्व राष्ट्र्रपति बशर अल असद के देश छोड़कर जाने के बाद सीरिया पर इजरायल और अमेरिका का हमला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि, इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को सीरिया में 100 से अधिक हवाई हमले किए।

इजरायल ने सीरियाई सेना के हथियारों को निशाना बनाया है, जिसके बारे में उसे डर है कि, बशर अल-असद शासन के पतन के बाद ये दुश्मन के हाथों में पड़ सकते हैं। वहीं, अमेरिका ने मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े ठिकानों पर 75 हवाई हमले किए, जबकि तुर्की ने हमले में अमेरिका समर्थित कुर्द बलों को निशाना बनाया। तुर्की समर्थित सीरियाई राष्ट्रीय सेना ने कुर्दों से उत्तरी शहर मनबीज पर कब्जा कर लिया है।

हमलों के बारे में इजरायली विदेश मंत्री ने कही ये बात

इजरायली हमलों के बारे में सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने एएफपी को जानकारी देते हुए बताया कि, इजरायली लड़ाकू विमानों ने सीरिया में 100 से अधिक हवाई हमले किए हैं, जिसमें बारजा साइंटिफिक रिसर्च सेंटर भी शामिल है। इस हमले की इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, इजरायल ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि ये चरमपंथियों के हाथों में न पड़ें।

‘RDX…टैंक और ऐसे खतरनाक हथियार’, बांग्लादेश और पाकिस्तान का गंदा प्लान हुआ लीक, PM Modi को किसने चेताया?

सीरिया में घुसी इजरायली सेना

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायली सेना ने इससे पहले रविवार को गोलान हाइट्स में इजराइल-सीरिया सीमा पर बफर जोन पर कब्जा कर लिया। इसके बारे में इजरायल का कहना है कि, यह अस्थायी रक्षात्मक उपाय है। जानकारी के अनुसार, 2013 में सीरिया ने अपने रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट करने पर सहमति जताई थी। हालांकि इस बारे में बताया जाता है कि, सीरिया ने सभी हथियारों को नष्ट नहीं किया और उस पर बाद के वर्षों में फिर से उनका उपयोग करने का आरोप लगाया गया। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बयान में कहा कि सेना सीरिया भर में भारी सामरिक हथियारों को नष्ट कर देगी, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणाली, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और तटीय मिसाइलें शामिल हैं।

अमेरिका ने भी सीरिया पर बरसाए बम

सोमवार को यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि, उसने मध्य सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों और लड़ाकों को निशाना बनाकर 75 हवाई हमले किए हैं। इन हमलों के लिए अमेरिकी सेना ने बी-52 बमवर्षक और एफ-15ई लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। अमेरिका ने इन हमलों को सफल घोषित किया।

भारत को दुश्मन बनाकर यूरोपीय देशों के आगे घुटने टेक रहे Yunus, हाथ जोड़कर मांगी मदद, अब तक नहीं आया जवाब

Tags:

Israel America And Turkey Launch Airstrike In Syria

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT