संबंधित खबरें
“महाकुंभ का महामंच” कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने की शिरकत, जानिए क्या कुछ कहा?
महाकुंभ के महामंच 2025 में पहुंची भारतीय लोक गायिका कल्पना पटवारी, गंगा मईया के प्रति दिया भावुक संदेश
“महाकुंभ का महामंच” में पहुंचे अटल अखाड़ा के प्रमुख आचार्य, जानिए क्या कुछ कहा?
संगम नगरी में शुरू हुआ आस्था का महासंगम, अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज बोले- 'संतों और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक अवसर'
महाकुंभ 2025 कार्यक्रम के महामंच का हुआ आगाज, दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
प्रयागराज में लगने वाला 144 साल बाद का महाकुंभ या पूर्ण कुंभ? यहां लें सटीक जानकारी
India News (इंडिया न्यूज), muslim change surname: जौनपुर जिले के केराकत तहसील के डेहरी गांव में कुछ मुस्लिम परिवारों ने अपने नाम के साथ हिंदू टाइटल जोड़ना शुरू कर दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गांव के 30 से 35 मुस्लिम परिवार अपने नाम के साथ दुबे, तिवारी, ठाकुर, कायस्थ टाइटल जोड़ रहे हैं। इस बदलाव से जुड़े लोगों के परिवार और रिश्तेदारों को दुबई में धमकियां मिल रही हैं।
दरअसल, केराकत तहसील का डेहरी गांव अचानक सुर्ख़ियों में तब आया जब इस गांव के नौशाद अहमद ने शादी के कार्ड पर नौशाद अहमद दुबे छपवाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस परिवार का कहना है कि उनके पूर्वज पहले हिंदू थे, इसलिए अब वह अपने नाम के साथ अपने गोत्र का नाम भी लिखवा रहे हैं। पूरे इलाके में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
नौशाद अहमद दुबे ने यह भी बताया कि सात पीढ़ी पहले हमारे एक पूर्वज लाल बहादुर दुबे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपना पुराना नाम बदलकर लाल मोहम्मद लिखना शुरू कर दिया था। नौशाद के पूर्वज आजमगढ़ से आए थे। अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने बताया कि वे एक हिंदू संगठन से जुड़कर हिंदू और मुस्लिम धर्म के बीच सौहार्द के माहौल में रह रहे हैं।
गांव के अन्य निवासी सैयद शांडिल्य, अब्दुल्ला दुबे, इरशाद पांडे, ठाकुर गुफरान और इसरार अहमद दुबे कहते हैं कि हम सभी से अपनी जड़ों से जुड़ने की अपील करेंगे। नौशाद ने कहा कि इंडिया में तो नहीं, लेकिन विदेश में रह रहे हमारे भतीजे और अन्य रिश्तेदारों को हमारे टाइटल चेंज करने को लेकर धमकियां मिल रही हैं, हालाँकि हम इससे डरने वाले नहीं हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.