होम / उत्तर प्रदेश / महाकुंभ में संस्कृति का भी संगम कराएगी योगी सरकार, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगा कवि सम्मेलन

महाकुंभ में संस्कृति का भी संगम कराएगी योगी सरकार, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगा कवि सम्मेलन

By: Ajeet Singh

• LAST UPDATED : December 10, 2024, 6:15 pm IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ में संस्कृति का भी संगम कराएगी योगी सरकार, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगा कवि सम्मेलन

India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ-2025 में संस्कृति का संगम भी होगा। गायन, वादन, नृत्य समेत हर विधा के कलाकारों को योगी सरकार मंच उपलब्ध कराएगी। 10 जनवरी से 24 फरवरी तक यहां कई सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी, जिसमें कवि सम्मेलन भी शामिल है। श्रद्धालु, पर्यटक और कल्पवासी वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, भक्ति रस आदि विधाओं की कविताएं सुनेंगे। कवि सम्मेलन में मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के कवि भी हिस्सा लेंगे। विष्णु सक्सेना, बुद्धिनाथ मिश्र, अशोक चक्रधर, हरिओम पंवार, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, मनोज मुंतशिर, विनीत चौहान, अनामिका अंबर, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी सुनील जोगी जैसे कवियों का काव्य पाठ भी प्रस्तावित है।

नागार्जून की नई बहू ने कॉकटेल पार्टी में ऐसे चलाया जादू! सोभिता धुलिपाला ने डीप नेक-बैकलेस गाउन बिखेरा जलवा

स्थानीय कवियों को भी मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है. कवि सम्मेलन 10 जनवरी से शुरू होगा. इसमें योगी सरकार स्थानीय कवियों को अंतरराष्ट्रीय मंच भी मुहैया कराएगी. पहले दिन वाराणसी के अनिल चौबे, प्रयागराज के श्लेष गौतम, रायबरेली के अभिजीत मिश्र, आजमगढ़ के भालचंद्र त्रिपाठी, सोनभद्र की विभा सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनाएंगे। 11 जनवरी को प्रयागराज के शैलेन्द्र मधुर, रायबरेली के नीरज पांडे, ललितपुर के पंकज पंडित, लखनऊ के शेखर त्रिपाठी, प्रयागराज की आभा माथुर कविता पाठ करेंगे। 16 जनवरी को देहरादून के प्रसिद्ध कवि बुद्धिनाथ मिश्र, देवास के शशिकांत यादव, इंदौर के अमन अक्षर, प्रयागराज के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, बालाघाट के राजेंद्र शुक्ल कविता पाठ करेंगे। 17 जनवरी को महाकुंभ में विनीत चौहान, दिल्ली के प्रवीण शुक्ला, मथुरा की पूनम वर्मा, इटावा के डॉ.कमलेश शर्मा, राजसमंद के सुनील व्यास काव्य पाठ करेंगे।

देश के नामचीन कवियों का काव्यपाठ भी सुनेंगे कल्पवासी

महाकुंभ में होने वाले सांस्कृतिक संगम में कई नामचीन कवि मौजूद रहेंगे। इसमें अशोक चक्रधर और विष्णु सक्सेना भी काव्यपाठ करेंगे। दोनों कवियों का कार्यक्रम 18 जनवरी को प्रस्तावित है। 19 को कवयित्री अनामिका अंबर, सुरेंद्र दुबे, गजेंद्र सोलंकी काव्यपाठ करेंगे। वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. हरिओम पवार का काव्यपाठ 21 जनवरी को संभावित है। हास्य कविताओं से युवाओं के चहेते बने सुदीप भोला भी इसी दिन अपनी कविता सुनाएंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को गौरव चौहान काव्यपाठ करेंगे। युवाओं के मन में बसे स्वयं श्रीवास्तव और मनिका दुबे का काव्यपाठ 24 जनवरी को प्रस्तावित है।

देश के नामचीन कवि महाकुम्भ में करेंगे काव्य पाठ

27 जनवरी को महाकुंभ के मंच पर सुनील जोगी होंगे और 31 जनवरी को अपनी कविताओं से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली कविता तिवारी होंगी। मां पर अपनी कविताओं के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी 8 फरवरी को कविता पाठ करेंगे और 22 फरवरी को कुमार विश्वास का काव्यपाठ प्रस्तावित है। ‘तारक मेहता’ के किरदार से घर-घर में पसंद किए जाने वाले शैलेश लोढ़ा भी अपनी कविताओं से महाकुंभ में अपनी छाप छोड़ेंगे। मनोज मुंतशिर, दिनेश दिग्विजय आदि कलाकारों के काव्यपाठ भी श्रोताओं को अभिभूत करेंगे।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए साजिश का खुलासा।भारत में घुसपैठ के जरिए नशे के आदि लोगों को कराया जा रहा है बॉर्डर पार।

Tags:

Kumbh 2025kumbh mela 2025Maha kumbh 2025maha kumbh melaMaha Kumbh Mela 2025PrayagrajPrayagraj Kumbh 2025prayagraj kumbh melaUttar Pradesh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT