होम / खेल / ऋषभ पंत की तरह ये स्टार खिलाड़ी का हुआ कार हादसे का शिकार, हेलीकॉप्टर से ले जाना पड़ा अस्पताल

ऋषभ पंत की तरह ये स्टार खिलाड़ी का हुआ कार हादसे का शिकार, हेलीकॉप्टर से ले जाना पड़ा अस्पताल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 10, 2024, 8:43 pm IST
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत की तरह ये स्टार खिलाड़ी का हुआ कार हादसे का शिकार, हेलीकॉप्टर से ले जाना पड़ा अस्पताल

michail-antonio

India News (इंडिया न्यूज),Michael Antonio:  प्रीमियर लीग फुटबॉल स्टार माइकल एंटोनियो के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ है। माइकल एंटोनियो का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उनकी कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और उन्हें चोट भी आई है।शनिवार 7 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल हुए स्टार माइकल एंटोनियो की हालत फिलहाल स्थिर है, उन्हें सेंट्रल लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेड़ से टकरा गई कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल एंटोनियो का कार एक्सीडेंट एपिंग फॉरेस्ट के किनारे कॉपिस रो में हुआ। उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद वे कार के अंदर ही फंस गए। एंटोनियो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक कार में ही फंसे रहे, जिसके बाद एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और सूचना हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें, इस दुर्घटना में माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में कई फ्रैक्चर आए हैं, जिसके लिए सर्जरी की गई है।

डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं खिलाड़ी

फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं। एंटोनियो प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम के लिए खेलते हैं। वेस्ट हैम ने माइकल एंटोनियो के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए एक बयान में कहा, ‘वेस्ट हैम यूनाइटेड इस बात की पुष्टि कर सकता है कि शनिवार दोपहर को सड़क दुर्घटना के बाद माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के लिए सर्जरी की गई है। आने वाले दिनों में अस्पताल में उनकी निगरानी की जाएगी।’ 2015 से वेस्ट हैम की टीम का हिस्सा लंदन में जन्मे जमैका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माइकल एंटोनियो 2015 से वेस्ट हैम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए 323 मैचों में 83 गोल किए हैं। वहीं, माइकल एंटोनियो ने इस सीजन में 15 मैचों में एक बार गोल किया है, जिसमें अक्टूबर की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इप्सविच के खिलाफ 4-1 से मिली जीत भी शामिल है।

इस बड़ी गलती के बजह से जवानी में ही झड़ जाते हैं बाल, अगर चाहते हैं सलामती तो इन बातों का रखें खास ख्याल!

Tags:

michail-antonio

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT