संबंधित खबरें
'हिन्दू माताओं को कम से कम पैदा करने होंगे 4-4 बच्चे…' प्रेमानंद महाराज ने दिया बयान, सुन मुसलमानों के उड़े होश
'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी बालकानंद गिरी महाराज का सनातन धर्म पर बड़ा बयान, बोले- PM मोदी और CM योगी दोनों ही…
CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान
धर्म ने वैज्ञानिक शोधों को स्वीकार किया है…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान
महाकुंभ के महामंच में आवाहन अखाड़े के अरुण गिरि जी महाराज ने सनातन और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'विपक्ष पार्टी के 80% मतदाता…'
जैसे अग्नि राख से ढकी रहती है वैसे…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का बयान
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025:दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक महाकुम्भ 2025 के लिए UP सरकार जमकर तैयारिया कर रही है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सटीक गिनती के लिए AI से लैस कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार ने एक बयान जारी करके कहा कि प्रयागराज में हर 6 साल पर होने वाले कुम्भ या 12 साल पर होने वाले महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सही संख्या गिनने की अभी तक कोई सटीक तकनीक नहीं थी। , इस बार योगी सरकार ने AI से लैस खास कैमरों के साथ ही कई दूसरी तरह की तकनीकों का सहारा लेने का मन बनाया है, जिससे महाकुम्भ में आने वाले 1-1 श्रद्धालु की गिनती हो सके।
आपको बता दें कि सरकार ने इन तकनीकों के जरिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ट्रैक करने का भी इंतजाम भी किया है। इस बारे में सूचना देते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि 2025 में होने वाले महाकुम्भ में 40 करोड़ से भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद है, और यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। पंत के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में लोगों की गिनती करने और उन पर नजर रखने के लिए खास व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र के अंदर 200 जगहों पर 744 अस्थायी CCTV कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है जबकि प्रयागराज शहर के अंदर 268 जगहों पर 1107 स्थायी CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडलायुक्त ने बताया कि इसके अलावा 100 से अधिक पार्किंग स्थलों पर 720 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। पंत ने कहा कि एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र यानी कि ICCC और पुलिस लाइन नियंत्रण कक्ष के अलावा अरैल और झूंसी क्षेत्र में भी ऑब्जर्वेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां से श्रद्धालुओं की निगरानी करने की कोशिश की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.