संबंधित खबरें
भगवान होते हुए भी क्यों नहीं पूजे जाते परशुराम? विष्णु अवतार को इस वजह से पूजा स्थल पर भी नहीं मिलती जगह
हाथों से दीपक जला देने वाले वो सियाराम बाबा, केतली में कभी खत्म नहीं होने देतेथे चाय, लेकिन उनकी इस एक बात से आज भी है आप अनजान?
Today Horoscope: इन 3 राशियों के लिए बेहद ही शुभ होगा आज का दिन, नौकरी से लेकर निजी रिश्तों तक हर चीज में मिलेगी खुशखबरी
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, अपने आप कदम छुएगी तरक्की!
अगर आप भी सुबह-सुबह पूजा के बाद करते हैं आरती तो हो जाए सावधान, भूलकर भी कर दी ये गलती तब भगवान भी नहीं करेंगे माफ
इन 3 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, मोक्षदा एकादशी पर बनने जा रहा शुभ संयोग, भूल जाएंगे सारे पूराने कष्ट!
India News (इंडिया न्यूज), Siyaram Baba Passes Away: उम्र भर एक लंगोट में गुजरने वाले प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने आज बुधवार 11 दिसंबर 2024 को अंतिम सांस ली। मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन सुबह 06:10 बजे भट्टायन बुजुर्ग स्थित आश्रम में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि संत सियाराम बाबा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें निमोनिया हो गया था। अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्होंने आश्रम आने का फैसला किया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान ही आज सुबह उनके निधन की खबर सामने आई। खबरों के मुताबिक आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आज मोक्षदा एकादशी के दिन संत सियाराम बाबा ने अपने प्राण त्याग दिए, जिसके बाद कहा जा रहा है कि सियाराम बाबा को भगवान के चरणों में स्थान मिल गया है। हिंदू धर्म के अनुसार मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी कहा जाता है। साथ ही इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। इस एकादशी के प्रभाव से ही राजा वैखानस ने अपने पिता को नरक की यातनाओं से मुक्त कर उनका उद्धार किया था।
Mahakumbh 2025: देवरिया में कुंभ मेले की तैयारी जोरों-शोरों पर! सुविधाओं पर विशेष ध्यान
भक्तगण सियाराम बाबा को चमत्कारी भी मानते थे। वे हर मौसम में केवल लंगोटी पहनते थे। कहा जाता है कि उन्होंने 10 साल तक खड़े रहकर तपस्या की थी।सियाराम बाबा ने 12 साल तक मौन रहकर साधना की और जब उन्होंने मौन तोड़ा तो उनका पहला शब्द ‘सियाराम’ था, जिसके बाद से भक्त उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। सियाराम बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे लगातार 21 घंटे तक रामायण का पाठ करते थे और पूरी ऊर्जा के साथ रामायण की चौपाइयां पढ़ते थे।
बाबा के भक्त और अनुयायी जब उनसे मिलने आते थे तो दान करना चाहते थे। लेकिन बाबा सिर्फ 10 रुपये लेते थे। उन्हें अपने भक्तों से 10 रुपये का दान मिलता था और वे इस राशि को भी मंदिर आदि कार्यों के लिए दान कर देते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.