संबंधित खबरें
DSP की 'डर्टी पिक्चर' हुई लीक? थाने पहुंची महिला के साथ किया गंदा काम…देखकर कांप जाएगा आम इंसान
संभल चौकी को लेकर ओवैसी ने जताई थी आपत्ति, DM ने दिया करारा जवाब, AIMIM सांसद की बोलती हुई बंद
Video:खुलेआम हथियार लहराकर सरकार को ललकारते नजर आए कुकी विद्रोही, डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में घुस दी खुली चुनौती
हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने
भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?
घने कोहरे की चादर से ढक गया देश, शीतलहर का डबल डोज, मौसम का हाल हुआ बेहाल, जाने वेदर अपडेट
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा संविधान का अपमान करने के बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। आंदोलनकारियों की मांग है कि संविधान का अपमान करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रकाश अंबेडकर ने दी ये प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है कि परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों ने बाबासाहेब की मूर्ति पर भारतीय संविधान को फाड़ दिया है। यह पहली बार नहीं है जब बाबासाहेब की मूर्ति या दलित पहचान के प्रतीक पर इस तरह की बर्बरता की गई हो।” उन्होंने कहा, “वीबीए परभणी जिले के कार्यकर्ता सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उनके विरोध के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया। मैं सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। अगर अगले 24 घंटे के भीतर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।”
VIDEO | Maharashtra: Violence in Parbhani during a bandh called in the city.
An unidentified person on Tuesday damaged a replica of the Constitution held by the statue of B R Ambedkar outside Parbhani railway station triggering arson and stone-pelting.#Parbhani… pic.twitter.com/yg4dt3g6gO
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
वॉट्सऐप पर वर्क फ्रॉम करके कमाओ लाखों…,शातिर ठगों के झांसे में आई महिला, फिर हो गया बड़ा कांड
परभणी पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि, एक जगह पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों वरना कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आईजी रैंक के अधिकारी शाहजी उमाप को परभणी भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था अपने हाथ में न लें. शांति बनाए रखने में मदद करें। जानकारी के मुताबिक, परभणी शहर में कलेक्टर ऑफिस के सामने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा है। इस प्रतिमा के सामने संविधान की प्रति रखी हुई है। इसी बीच मंगलवार (10 दिसंबर) शाम को एक व्यक्ति ने संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी व्यक्ति की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर नया मोंढा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सैकड़ों लोग बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास जमा हो गए और आंदोलन शुरू कर दिया, जिसके बाद हिंसा बढ़ गई। फिर इसके बाद धीरे-धीरे शहर में अराजकता बढ़ती गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.