Written By: Javed Hussain
PUBLISHED BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 12, 2024, 10:10 am ISTसंबंधित खबरें
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में महिलाओं के आरक्षण पर SC ने समाधान निकालने का दिया आदेश
महिलाओं को बड़ी सौगात! AAP सरकार ने महिला सम्मान योजना को दी मंजूरी, हर महीने मिलेंगे हजार रूपए
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और BJP की तैयारी! कैबिनेट बैठक के बाद महिलाओं के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
Vasant Kunj Accident: वसंत कुंज में हुआ दर्दनाक हादसा! तीन साल की मासूम की मौत, ग्रामीण सेवा टेम्पो चालक गिरफ्तार
AAP सांसद संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'अगर कांग्रेस ने हरियाणा में…'
दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपये की योजना पर लग सकता है ग्रहण! वित्त विभाग ने जताई आपत्ति
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Firing: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, रवि नाम का एक शख्स, जो पेशे से बॉडी बिल्डर था और अपने दोस्तों के साथ पार्क में बैठा था, उस पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें, घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई, जब रवि अपने दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Kanpur Accident News: 8 किलोमीटर तक युवक घिसटा…शव के हुए कई टुकड़े; कानपुर में दिल दहलाने वाला मामला
बताया गया है कि, बदमाशों ने रवि पर लगातार पांच गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद रवि के दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में, पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में जुट गई है। जांच में ये पता चला है कि, यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है, जो लगभग 15 साल पुरानी है। इसके अलावा, रवि का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बता दें, फिलहाल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। दूसरी तरफ, घटना पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने लिखा, “दिल्ली में सरेआम गोलियां चल रही हैं। अपराधियों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।” पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.