संबंधित खबरें
LookBack 2024: भारत के बारे में क्या-क्या जानना चाहते हैं पाकिस्तान के लोग? गूगल ने कर दिया बड़ा खुलासा, पूरी लिस्ट देख भौचक्के रह जाएंगे आप
धरती पर पैदा नहीं हुआ Elon Musk जितनी कमाई करने वाला आदमी, सामने आया दौलत का नया आंकड़ा, खुला क्रिसमस चमत्कार का वो सीक्रेट
दुनिया के 5 सबसे खतरनाक देश जो इंसानियत के लिए हैं नर्क, यहां फंसे तो बाहर आती है लाश!
Kim Jong Un की शाही सवारी का गंदा राज, इस फौज में लगाई जाती हैं वर्जिन लड़कियां, करवाया जाता है ऐसा काम, सुनकर घिन आ जाएगी
इस देश में मौत का तांडव, मंत्री को बम से उड़ाया, डरे घूम रहे गृहमंत्री के रिश्तेदार, कौन है तालिबान का खूंखार दुश्मन?
पहले मेयर और अब… इस देश में नहीं खत्म हो रही राजनीतिक हिंसा, दिनदहाड़े एक सांसद को गोलियों से भून उतारा मौत के घाट
India News (इंडिया न्यूज), Syria Civil War : राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे से पहले ही सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सालों पुरानी सत्ता को उखाड़ फैका है। फिलहाल के लिए राजधानी दमिश्क और आसपास के बड़े शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा है। लेकिन इसके बावजुद विद्रोहियों की नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है। खबरों के मुताबिक बुधवार 11 दिसंबर को विद्रोहियों ने बशर अल-असद के पिता हाफिज अल-असद की कब्र को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। जिसमें धधकती ताबूत पर खड़े कुछ विद्रोही नजर आ रहे हैं। हाफिज अल-असद की कब्र पश्चिमी सीरियाई प्रांत लताकिया में बनाई गई थी।
सीरिया में सत्ता को लेकर हो रही उठा पठक के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का रिऐक्शन भी सामने आया है। अपनी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान गुटेरेस ने कहा कि, विद्रोही बलों की ओर से राष्ट्रपति बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने के बाद सीरिया में उम्मीद के संकेत दिखाई दे रहे हैं। सीरियाई तानाशाह के अंत के बाद हम मिडिल ईस्ट को फिर से आकार लेते हुए देख रहे हैं। हम आशा के संकेत को दिखाई दे रहे हैं।
VIDEO: The tomb of ousted Syrian president Bashar al-Assad’s father Hafez was torched in his hometown of Qardaha, AFP footage showed, with rebel fighters in fatigues and young men watching it burn pic.twitter.com/E01jNlHbs5
— AFP News Agency (@AFP) December 11, 2024
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार विद्रोहियों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता हाफिज अल असद की कब्र को उनके गृहनगर कर्दाहा में आग लगा दी। वहीं सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स युद्ध निगरानीकर्ता के मुताबिक विद्रोहियों ने असद के अलावी समुदाय के लताकिया गढ़ में स्थित मकबरे के कुछ हिस्सों में भी आग लगा दी और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक लताकिया गढ़ में एक पहाड़ी के ऊपर एक बड़ी संरचना में कई कब्रें बनाई गई हैं। इनमें बशर के भाई बैसेल की भी कब्र शामिल है। बैसेल की 1994 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
विद्रोहियों की ओर से दमिश्क पर कब्जा करने के पहले ही सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर-अल-असद देश छोड़ कर भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद परिवार ने रूस में शरण ली हुई है। वहीं सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली का कहना है कि वह विपक्ष के साथ सहयोग करने और शासन सौंपने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा विद्रोहियों में असद शासन को लेकर काफी गुस्सा है। हयात तहरीर अल शाम के नेता अबू मोहम्मद अल गोलानी ने कहा कि नया शासन उन व्यक्तियों को माफ नहीं करेगा, जिन्होंने बंदियों को प्रताड़ित किया और उनकी हत्या में शामिल रहे।
⚡️HTS militants destroyed grave of Hafez Assad, father of Bashad Al-Asad in Al Qardahah, Northwestern Syria pic.twitter.com/PKM7ygnuYy
— War Monitor (@WarMonitors) December 10, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.