संबंधित खबरें
Viral Video:जो कोई नहीं कर पाया चंद मुस्लिम महिलाओं ने कर दिखाया वो काम! NIA के छूटे पसीने…मुंह ताकती रह गई UP पुलिस
भारत के इस जंगल की लकड़ी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है चीन! पीछे की वजह जानकार हो जाएंगे हैरान!
Atul और बीवी के बीच कौन था तीसरा शख्स? अपने पति के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करना चाहती थी निकिता सिंघानिया
जल जीवन मिशन – एक सफल अभियान की सत्यकथा
कौन हैं जज रीता कौशिक? जिनके करियर पर डेंट लगाकर गए Atul Kaushik, लपेटे में आया चपरासी
Atul Subhash के मरने के बाद छीनी जाएगी पत्नी निकिता की नौकरी? किसने डाला प्रेशर…हरकत में आई कंपनी
India News (इंडिया न्यूज), Taxi Driver Case Like Atul Subhas: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के केस ने देश को हिलाकर रख दिया है। पत्नी की मांगों से तंग आकर अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और फिर आखिरी वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद अतुल के लिए न्याय की मांग तेजी से उठ रही है। इस बीच अतुल जैसा एक और केस सामने आया है, इसमें भी एक पीड़ित पति ने आखिरी वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। ये शख्स एक टैक्सी ड्राइवर था और भाई के मुताबिक उसकी पत्नी भी पैसों की डिमांड को लेकर परेशान कर रही थी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक पुराना केस फिर से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने भाई का दर्दनाक केस शेयर किया है। जिसमें एक टैक्सी ड्राइवर ऋषि त्रिवेदी ने आखिरी वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। इस वीडियो में ऋषि कहते दिख रहे हैं कि ‘मेरी मौत का कारण शिखा सिर्फ तुम हो। जितनी तुमने बदनामी करवाई है…मेरी जिंदगी तूने पूरी बर्बाद कर दी और मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। सिर्फ तेरी वजह से…मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी है’।
मेरे भाई को भी अतुल सुभाष की तरह ही, उनकी पत्नी ने उन्हें मरने पर मजबूर कर दिया, मेरे भाई ने 27 दिसंबर 2023 को अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से आत्महत्या की थी |#JusticeForAtulSubhash #justiceforRishi
और पढ़े 👇👇 pic.twitter.com/94DRSyD372
— Omji Trivedi (@KarnTheReviewer) December 10, 2024
इस वीडियो को ऋषि के भाई ओमजी त्रिवेदी ने शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अतुल सुभाष की तरह ही मेरे भाई को भी अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मजबूर किया गया था। उसकी पत्नी ने बर्दाश्त की हद कर उसका शोषण किया था। क्रूरता से तंग आकर उसने 27 दिसंबर 2023 को आत्महत्या कर ली थी’। उन्होंने अपने एक दूसरे पोस्ट में लिखा- ‘उसने मेरे भाई के मुंह पर अपनी साड़ी फेक कर मारी और बोली इससे फांसी लगाकर मर जाना। उसके एक दिन बाद 25 को भाई टैक्सी लेकर दिल्ली से बाहर गया था लेकिन अगले दिन भाई ने उसी की साड़ी से सुसाइड कर ली। अभी भी वो औरत सिर्फ पैसे मांग रही है’।
ऋषि के भाई के मुताबिक शिखा अपने पति के अंतिम संस्कार पर 5 लाख रुपए की डिमांड को लेकर हंगामा मचाकर गई थी। दावा है कि उन्होंने बूढ़े माता-पिता को गालियां भी दी थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.