संबंधित खबरें
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने जीता विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब, सबसे कम उम्र में कर दिया ये कारनामा, वीडियो देख भारतीयों का सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा
क्रिकेट के ‘भगवान’ भी नहीं तोड़ पाए विनोद कांबली के ये महारिकार्ड, सिर्फ 17 टेस्ट में रचा अटूट इतिहास
6 अप्रैल, 2014 की वो मनहूस रात, जिसने युवराज सिंह को बना दिया हीरो से विलेन, मारे गए पत्थर
‘सचिन तेंदुलकर से बड़ा क्रिकेट बनेगा मेरा बेटा’, हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, हैरान रह गई पब्लिक
यशस्वी की इस गलती पर भड़के रोहित शर्मा, होटल में ही छोड़कर ब्रिस्बेन रवाना हुई टीम
स्कूली बच्चे ने तोड़ा बाबर आजम का घमंड! बना डाला यह शर्मनाक रिकार्ड
India News (इंडिया न्यूज), ICC Chairman Jay Shah: जय शाह ने आईसीसी के नए चेयरमैन बनते ही क्रिकेट को दुनिया भर में नया मुकाम दिलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ब्रिसबेन में 2032 ओलंपिक आयोजन समिति से मुलाकात की है। आपको बता दें कि 2032 ओलंपिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होने हैं और इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किए जाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। दरअसल, क्रिकेट का खेल इससे 4 साल पहले यानी 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में वापसी कर लेता।
Very exciting time ahead for Cricket’s involvement in the Olympics movement – a meeting with the @Brisbane_2032 organizing committee in Brisbane, Australia today.@ICC | @Olympics | @CricketAus | @BCCI | #brisbane2032 pic.twitter.com/JVyMbkCYrz
— Jay Shah (@JayShah) December 12, 2024
बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें मीटिंग के कुछ अंश दिखाए गए हैं। आपको बता दें कि 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी में जय शाह का भी बड़ा हाथ है और वह निश्चित तौर पर इस खेल को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने की पूरी कोशिश करने वाले हैं। इस समय ब्रिसबेन में देवजीत सैकिया भी मौजूद हैं, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच जय शाह का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना बहुत कुछ कह रहा है।
क्रिकेट के ‘भगवान’ भी नहीं तोड़ पाए विनोद कांबली के ये महारिकार्ड, सिर्फ 17 टेस्ट में रचा अटूट इतिहास
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी मामले में ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई के समर्थकों में से एक है और इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया की मौजूदगी बीसीसीआई और सीए के रिश्तों को और भी मजबूत बनाती है। आपको याद दिला दें कि जय शाह को 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स ने आमंत्रित किया था।
6 अप्रैल, 2014 की वो मनहूस रात, जिसने युवराज सिंह को बना दिया हीरो से विलेन, मारे गए पत्थर
इससे पहले 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने साफ कर दिया है कि क्रिकेट की वापसी में विराट कोहली का भी बहुत बड़ा योगदान है। कोहली की लोकप्रियता को देखते हुए 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को लाना फायदे का सौदा साबित होगा। इस बीच 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक समिति के साथ जय शाह की मुलाकात इस बात का संकेत माना जा सकता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट को बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित करने के बारे में सोचा जा रहा है, वहीं अगले 8 सालों में टीमों की संख्या भी काफी हद तक बढ़ाई जा सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.