संबंधित खबरें
2027 तक ऊर्जा के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा राजस्थान, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
राजस्थान विधानसभा में डिजिटल क्रांति, 12.61 करोड़ रुपये की लागत से पेपरलेस युग की ओर कदम
अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में मिले 15 कश्मीरी, पुलिस के उड़े होश, जांच में सामने आई चौकाने वाली खबर
दौसा में बीजेपी की हार की हैट्रिक, कांग्रेस ने फिर मारी बाजी
राजस्थान की सियासत में गरमा-गरमी, मदन राठौड़ का राहुल गांधी पर तीखा पलटवार
Rajasthan News: पुलिस ने काटा चालान तो शख्स ने कुछ यूं लिया बदला की पुलिस के उड़े होश, कहा- पहले बकाया जमा करो
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बात करें राजस्थान की तो यहां भी कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजस्थान में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है, वहीं रविवार को दिल्ली में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। कश्मीर के तटीय इलाके में ताजा ठंड के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान में भी शीतलहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, साथ ही कई सागरीय क्षेत्रों में भी तेज शीतलहर चलने वाली है। पूरे प्रदेश में सर्दी के मैदानी इलाके स्थित हैं, जिनमें माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़ और शेखावाटी क्षेत्र के साथ रेगिस्तानी जिले भी शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 11 चमत्कारी येलो जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोटा, सिरोही, डलहौजी, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। रविवार को राजस्थान के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान अजमेर में 22.1 डिग्री, जयपुर में 23.4 डिग्री, कोटा में 24.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 23.3 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, माउंट आबू में 15.8 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.0 डिग्री, चूरू में 25.4 डिग्री और 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी घाटियों के प्रभाव से आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, अगले 4 से 5 दिनों में राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.