संबंधित खबरें
‘पहलवान हूं, कई बार गदा …', सीओ अनुज चौधरी ने विरोधियों को दिया तीखा जवाब
'हम तो गंगा स्नान करेंगे…', महाकुंभ को लेकर अखिलेश की टिपण्णी पर अपर्णा यादव ने कसा तंज ; कही ये बात
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए युद्धस्तर पर करें तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
Up News:बेवफा निकली पत्नी! सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, साथ रहने के मांगे 1 करोड़ रुपए
16 से 24 फरवरी तक होगा 'संस्कृति का महाकुम्भ' आयोजन, सुरों की गंगा में आनंद की डुबकी लगाएंगे श्रोता
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज शहर दुल्हन की तरह सजा चुकी है। महाकुंभ की भव्य तैयारियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा से लेकर सभी कॉरिडोर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां किसी को आने की इजाजत नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ 2025 का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा की पूजा और आरती करेंगे। कुंभ कलश की स्थापना भी पीएम मोदी करेंगे। संगम से 20 किलोमीटर का सफर तय कर निषादराज धाम जाएंगे। पीएम मोदी निषादराज क्रूज की पहली यात्रा पर जाएंगे। यही वजह है कि यह सबसे खास क्रूज बन गया है. तो चलिए जानते हैं नवदराज क्रूज की क्या खासियतें हैं?
जानकारी मिली है कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा राज पार्क भी जाएंगे। पीएम मोदी निषाद राज क्रूज से संगम से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित नवादा राज पार्क की यात्रा करेंगे। यमुना नदी में निषाद राज क्रूज यहां के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह असमान संगम आने वाला सबसे हाईटेक क्रूज है।
सावधान! यूपी के 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी, जानें आज के मौसम का मिजाज
यमुना नदी पर स्थित सरस्वती घाट पर हाईटेक क्रूज खड़ी है। वातानुकूलित और हाईस्पीड निषादराज क्रूज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इसमें 50 लोगों के बैठने की स्टैटिक अवधारणा है। संगम तट पर मोदी के लिए खास तौर पर वाराणसी से यह हाईटेक क्रूज मंगाया गया है। निषादराज क्रूज बैटरी से चलता है। इसमें लगी बैटरी से ही यह चार्ज होता है। क्रूज प्रदूषण मुक्त है।
निषाद राज क्रूज की लंबाई करीब 21 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर है। यह दिन-रात हर मौसम में चल सकता है। नदी में हाई स्पीड क्रूज चालक के लिए करीब 1.5 मीटर की निकासी की जरूरत होती है। इस क्रूज में उतरकर समुद्र तट से अंतिम यात्रा तक आसानी से जाया जा सकता है और यह नाव यात्रा की गति से अपनी पूरी गति पकड़ सकती है। निषाद राज क्रूज के निर्माण में करोड़ों की लागत आई है। इस क्रूज में यात्रियों के लिए लाइव दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए डॉक्यूमेंट्री डॉयचे डेनिश और संगम के ऐतिहासिक और धार्मिक गुरुओं के प्रवचन आदि आधुनिक व्यंजन मौजूद हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.