संबंधित खबरें
उत्तराखंड पुलिस की बड़ी सफलता, चरस तस्करी का भंडाफोड़! मां-बेटी गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार
देहरादून की दूरी होगी कम, उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी हेली सेवा
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
उत्तराखंड सड़क हादसे में 28 यतियों से भरी बस पलटी, 14 घायल और 6 की हालत गंभीर
मौसम का बदलता मिजाज, उत्तराखंड में ठंड के प्रकोप ने ढाया कहर, बारिश और बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त
सरकारी इंतजार से थके ग्रामीण,खुद भरने लगे भू-धंसाव से बने गड्ढे और दरारें
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun news: उत्तरखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी निवासी विनोद की नौ अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के गले पर रस्सी के निशान और माथे व कान के पास चोट के निशान मिले थे।
क्या है पूरा मामला
इस घटना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस तभी से इस मामले की जांच कर रही थी। मृतक की पत्नी बबीता की तहरीर पर करीब दो माह बाद आठ दिसंबर को पुलिस ने बेटे रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से उसकी तलाश कर रही थी। एसएसपी प्रमोद डोभाल ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।
गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को..
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता के नाम 13 बीघा जमीन थी। रविंद्र इसे अपने नाम कराना चाहता था। लेकिन विनोद ने घटना से कुछ माह पूर्व 12 बीघा जमीन अपनी पत्नी बबीता के नाम करा ली थी। इसी बात को लेकर आरोपी अपने पिता से नाराज था। इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या बता दिया। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अतुल सुभाष के भाई से पुलिस ने ऐसा क्या मांगा जो खोल देगा सारे राज, सामने आएगी एक-एक डिटेल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.