होम / देश / ‘जब एक महिला सांसद के साथ मारपीट…तब आपने पत्र क्यों नहीं लिखा’, केजरीवाल द्वारा दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ कहने पर भड़की भाजपा, कह दी ये बड़ी बात

‘जब एक महिला सांसद के साथ मारपीट…तब आपने पत्र क्यों नहीं लिखा’, केजरीवाल द्वारा दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ कहने पर भड़की भाजपा, कह दी ये बड़ी बात

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 14, 2024, 7:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘जब एक महिला सांसद के साथ मारपीट…तब आपने पत्र क्यों नहीं लिखा’, केजरीवाल द्वारा दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ कहने पर भड़की भाजपा, कह दी ये बड़ी बात

Kejriwal Write a Letter To Amit Shah (केजरीवाल के पत्र पर चढ़ा सियासी पारा)

India News (इंडिया न्यूज), Kejriwal Write a Letter To Amit Shah: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और उनसे मिलने का समय मांगा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह बहुत शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में हमारी शानदार राजधानी आज कानून व्यवस्था की विफलता के कारण ‘रेप कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ और ‘गैंगस्टर कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जाती है। इस बीच अब बीजेपी ने इस पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने उठाया सवाल

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाया है कि, जब स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी, तब केजरीवाल ने पत्र क्यों नहीं लिखा। उन्होंने कहा, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके सामने एक महिला सांसद के साथ मारपीट की गई थी, तब उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र क्यों नहीं लिखा? विभव कुमार जमानत पर हैं और अरविंद केजरीवाल खुद भी जमानत पर हैं। आपने उस समय पत्र क्यों नहीं लिखा? उनकी पार्टी के विधायक लोगों से पैसे वसूलते हैं। उन्होंने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की? वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, केजरीवाल के 20 से ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर हत्या, डकैती, छेड़छाड़ के आरोप हैं। तब आपने पत्र क्यों नहीं लिखा? 

तलाक की अफवाहों के बीच Salman Khan संग दिखीं Aishwarya Rai? 8 तस्वीरें देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दिल्ली के सभी गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं। दिल्ली में चुनाव नजदीक हैं। उन्हें भी पता है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है। केजरीवाल सड़क, पानी और बढ़े हुए बिजली बिलों के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कानून की बात कर रहे हैं। दिल्ली की जनता इस सच्चाई को समझती है। दिल्ली की जनता AAP को करारा जवाब देगी।

जिसके केस ने CM Yogi को बना दिया ‘झूठा’, आज भी गूंज रही है उस मासूम लड़की की चीखें, जानें क्यों बरी हो गए थे 3 आरोपी

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में क्या लिखा?

अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं हर गली-मोहल्ले में रंगदारी मांगने वाले गिरोह और गैंगस्टर सक्रिय हो गए हैं। ड्रग माफिया ने पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार लिए हैं। पूरी दिल्ली मोबाइल और चेन स्नेचिंग से परेशान है। आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग, हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, पिछले 6 महीने में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज, 100 से ज्यादा अस्पताल, एयरपोर्ट और मॉल को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं। 

फर्जी धमकी देने वाले क्यों नहीं पकड़े जा रहे?

हर रोज फर्जी धमकियां देने वाले ये लोग पकड़े क्यों नहीं जा रहे? क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जब बम की धमकी के कारण स्कूल खाली करा दिया जाता है और बच्चों को घर भेज दिया जाता है, तो एक बच्चे और उसके माता-पिता पर क्या बीतती होगी? आज दिल्ली का हर माता-पिता और हर बच्चा बम के डर में जी रहा है। यह बहुत शर्मनाक है कि आपकी निगरानी में, हमारी शानदार राजधानी अब कानून व्यवस्था की विफलता के कारण ‘रेप कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ और ‘गैंगस्टर कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जा रही है।

फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, दो मिनट तक तड़पता रहा फिर…, वजह जान इस दुनिया से उठ जाएगा भरोसा

Tags:

Kejriwal Write a Letter To Amit Shah

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT