By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 15, 2024, 6:06 pm ISTसंबंधित खबरें
गाजियाबाद में स्कूलों के लिए हाइब्रिड मोड लागू , जाने कौन से बच्चे रहेंगे इस नियम से बाहर
बर्थडे पर मायावती को SC से मिली बड़ी राहत,15 साल बाद बंद हुआ चल रहा ये केस
‘पहलवान हूं, कई बार गदा …', सीओ अनुज चौधरी ने विरोधियों को दिया तीखा जवाब
'हम तो गंगा स्नान करेंगे…', महाकुंभ को लेकर अखिलेश की टिपण्णी पर अपर्णा यादव ने कसा तंज ; कही ये बात
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए युद्धस्तर पर करें तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
India News (इंडिया न्यूज),UP Assembly Session: शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास होता है और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। हम सभी जनप्रतिनिधि हैं, हमें सदन में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर सुचारु रूप से चर्चा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री और विधानसभा ने सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सदन सार्थक चर्चा का माध्यम है। इसी से प्रदेश के विकास कार्यों को गति मिलती है। साथ ही समस्याओं का समाधान होता है। सदन के कामकाज में कोई बाधा न आए, इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। सदन को यथासंभव लंबे समय तक चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी दलों के नेताओं को भी उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा मोना, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.